Loading Now
×

उत्तराखंड के नदां देवी नेशनल पार्क में दिखे 12 दुर्लभ हिम तेंदुए, नेशनल पार्क के हिडन कैमरो में कैद की गई गतिविधियां ,,,,,जानिए इनकी खासियत ……………..

उत्तराखंड के नदां देवी नेशनल पार्क में दिखे 12 दुर्लभ हिम तेंदुए, नेशनल पार्क के हिडन कैमरो में कैद की गई गतिविधियां ,,,,,जानिए इनकी खासियत ……………..

दरासल आपको बता दे की ,,,,उत्तराखंड के नदां देवी नेशनल पार्क (Nanda Devi National Park) में दुर्लभ हिम तेंदुए देखे गए हैं. नदां देवी नेशनल पार्क के हिडन कैमरो में इन दुर्लभ तेंदुओ की गतिविधियां कैद की गई हैं. क्या है खासियत। चलिए जानते है ……..अपको बता दे की ,,,नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान भारत के उत्तराखंड राज्य चमोली गढ़वाल जिले के उच्च हिमालयी श्रेणियों में स्थित है। पर्वत की चोटियाँ इसे चारों ओर से पश्चिम को छोड़कर चारों ओर से घेरती हैं जहाँ यह एक दुर्गम घाट से घिरा है।इस अभयारण्य को दो भागों में बांटा जा सकता है: भीतरी और बाहरी। दोनों को उत्तर, पूर्व और दक्षिण की तरफ़ से दीवारनुमा ऊँची-ऊँची चोटियाँ घेरे हुये हैं और पश्चिम की तरफ़ उत्तर और दक्षिण की पर्वतश्रेणियाँ ऋषिगंगा दर्रे में जाकर मिल जाती हैं। ……… हाल ही में अपको बता दे की नदां देवी नेशनल पार्क में एक खुशखबरी सामने आई है कि यहां पर 12 दुर्लभ हिम तेंदुओं को देखने का दीदार हुआ है। इस खबर के संबंध में यहां हम इन दुर्लभ हिम तेंदुओं के बारे में और उनकी खासियतों के बारे में विस्तार से जानेंगे।…..अपको बता दे की ,,सबसे पहले आईटीबापी के जवानों ने सुमना में मंगलवार को पठ्ठआरई चट्टानों पर इन हिम तेंदुओं को घूमते हुए देखा. चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में इन हिम तेंदुए बड़ी संख्या में हैं. नदां देवी वन क्षेत्र में ही 15 से 20 हिम तेंदुए होने की संभावना जताई जा रही है. हिम तेंदुओ की खाल पर सफेद फर होता है. ये लबां और मौटा होता है. ये हिम तेंदुओ को भीषण सर्दी से बचाता है. ………..और इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि मंगलवार को चीनी सीमा लगी जो सुमना वैली है वहां भी वन विभाग के गश्ती दल ने हिम तेंदुए को टहलते हुए देखा था. नदां देवी नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी ने बताया कि इस साल सुमना, गिरखिम और गुरकुटी में 6 कैमरे लगाए गए थे. जब इनमें से चार कैमरों के डाटा को खंगाला गया तो उनमें हिम तेंदुओ की तस्वीरें मिली हैं. और उनके मुताबिक ये तेंदुए सभी वयस्क हैं. और अभी दो और कैमरों का डाटा निकाला जाना बाकी है. इसलिए हिम तेंदुओ की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती है. …………चलिए आपको बताते है विस्तार में …..हिम तेंदु एक बारेंग संजीवी जानवर है जो हिमालय के सुनसान पहाड़ियों में रहता है। यह जानवर बड़े बड़े पत्थरों को भी चबा सकता है इसके अलावा इसे अधिकतर हरे वनों में देखा जाता है। हिम तेंदु का आकार साधारणतः छोटा होता है हिम तेंदुए की लंबाई 1.4 मीटर होती है और इसका वजन 75 किलो होता है. हिम तेंदुआ करीब 15 मीटर की उंचाई तक छलांग लगा सकता है. हिम तेंदुआ ऊंचाई वाले इलाकों में पाया जाता है. ये देखने में छोटा मगर फुर्तिला होता है. हिम तेंदुए बर्फिले इलाकों में रहते हैं. ये तेंदुुए नंदा देवी नेशनल पार्क के अलावा उत्तराशी के गोविंद पशु विहार, गंगोत्री नेशनल पार्क और ऊंचाई वाले हिमालयी इलाकों में पाया जाता है……………..ऐसी ही ताजा न्यूज़ अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे ई – इंडिया न्यूज़ के साथ ..……………

Previous post

पटना के गांधी मैदान में Bageshwar Baba का लगेगा 5 दिनों तक दरबार, कार्यक्रम की तैयारियों शुरू होने से पहले शुरू हो गई सिसायत ………………

Next post

यूएन द्वारा जारी जनसंख्या के आँकडों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान। कहा कि एक समुदाय है जो मानने को तैयार ही नहीं है।

Post Comment

You May Have Missed