Loading Now
×

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में तापमान के बढ़ने का समय हो चुका है शुरू। गर्मी धारण करेगी भीषण रूप , लू चलने की भी है सम्भावना।

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में तापमान के बढ़ने का समय हो चुका है शुरू। गर्मी धारण करेगी भीषण रूप , लू चलने की भी है सम्भावना।

शनिवार के दिन पश्चिमी मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , पश्चिमी राजस्थान , विदर्भ , गुजरात आदि के क्षेत्र में भीषण गर्मी देखने को मिली। यह जानकारी मौसम विभाग द्वारा दी गई है। कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है तो इसे देखते हुए भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि आगामी समय में भीषण लू जैसी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। मई महीने की शुरुआत में बरसात होने के कारण कुछ दिनों तक राहत मिली थी , लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह दिन अब लद गए हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि अब झुलसा देने वाली गर्मी का समय आ चुका है। दिल्ली एनसीआर , पश्चिमी उत्तर प्रदेश , हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में शनिवार के दिन भीषण गर्मी देखने को मिली। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार को भी पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ आदि के क्षेत्र में लू चलने की संभावना है और ऐसा आगामी समय में जारी रह सकता है। हालांकि यह समय गर्मी पड़ने का ही है लेकिन मौसम के शुरुआत के दिनों में ही इस तरह की गर्मी देखने का मतलब है कि आगामी दिनों में पश्चिमी मध्य प्रदेश , दिल्ली एनसीआर , पश्चिमी उत्तर प्रदेश , राजस्थान गुजरात , विदर्भ आदि के क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। शनिवार के दिन इस चीज का ट्रेलर भी देखने को मिल गया। तापमान में वृद्धि लगातार जारी है और जारी रहने वाली है। मौसम विभाग इस संबंध में लगातार चेतावनी जारी कर रहा है और मौसम विभाग का कहना है कि पारा 40 डिग्री के पार जाने पर लू चलने की संभावना हो जाती है , इसलिए आगामी समय में एहतियात बरतने की आवश्यकता है। पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो तापमान 30 डिग्री से ऊपर होने पर लू की स्थिति घोषित की जाती है।

अन्य मौसमी दशाओं की बात करें तो बंगाल की खाड़ी में “मोचा” नामक चक्रवात उत्पन्न हो रहा है। “मोचा” नामक चक्रवात वर्तमान में भारतीय मौसम विभाग के अनुसार भारतीय क्षेत्र अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के उत्तर और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में बना हुआ है । मौसम विभाग ने बताया है कि यह रविवार के दिन उत्तर और उत्तर- पूर्व क्षेत्र की ओर बढ़ेगा जहाँ पर यह बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के क्यौकप्यू क्षेत्र की ओर पहुँच सकता है। चक्रवात की स्थिति के साथ 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चलने की संभावना जताई गई है।

Previous post

रामपुर में मिली विधानसभा उपचुनाव की जीत पर अनुप्रिया पटेल ने दी प्रतिक्रिया। बताया ऐतिहासिक विजय…।

Next post

अनंतनाग के अंडवान सागरम क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़। जम्मू-कश्मीर पुलिस भी स्तिथि को सम्भालने के लिए पहुँची।

Post Comment

You May Have Missed