अगले महीने पीएम मोदी की आस्ट्रेलिया यात्रा। क्वाड की बैठक होगी विशेषतः हाईलाइट।

भारतीय विदेश नीति को और मजबूत बनाने के लिए पीएम मोदी अन्य – अन्य देशों की यात्रा करते रहते हैं और बाहर से आये विदेशी मेहमानों की आगवानी भी करते हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी अगले माह चार दिवसीय यात्रा के लिए अॉस्ट्रेलिया जायेंगे। यहाँ की यात्रा का मुख्य विषय क्वाड की बैठक रहेगी। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी इंडियन डायस्पोरा यानि प्रवासी भारतीयों को संबोधित भी करेंगे। यह कार्यक्रम अॉस्ट्रेलिया के सिडनी में होगा। क्वाड की बात करें तो यह मुख्यतः चीन को काउंटर करने के लिए प्रशांत क्षेत्र में एक आर्थिक इकाई के रूप में जन्मा था। जापान ने इसकी पहल की थी और भारत भी इसकी स्थापना में शामिल था। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भारत – प्रशांत क्षेत्र के विकास व आपसी हित के मुद्दे को वैश्विक रूप से उठाकर विचारों का आदान – प्रदान करेंगे। क्वाड के शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के बीच के मुद्दों में विशेषतः समुद्री क्षेत्र , अंतरिक्ष , जलवायु परिवर्तन , स्वास्थ्य व निरन्तर सहयोग शामिल होंगे। क्वाड शिखर सम्मेलन में मुख्य रूप से अमेरिका , जापान , भारत व अॉस्ट्रेलिया सम्मिलित होंगे। बीते मार्च महीने में 8 से 10 तारीख के मध्य में अॉस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने भारत का दौरा किया था। भारत दौरा उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद उनका पहला भारतीय आधिकारिक दौरा था। अल्बनीज ने तब कहा था कि भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच सम्बन्ध मजबूत बने रहना बहुत जरूरी है तथा सम्मेलन व दौरों से सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आती है। पीएम मोदी ने भी इस पर बात रखी थी। उन्होंने अॉस्ट्रेलिया को महत्वपूर्ण व्यापारिक व रक्षा साझेदार बताया था। दोनों देशों ने क्लीन हाइड्रोजन व सोलर ऊर्जा पर एकसाथ काम करने की बात भी कही थी। अल्बनीज ने अपने दौरे में पीएम मोदी को अपने यहाँ आमन्त्रित किया तथा पीएम मोदी ने भी सितम्बर के जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अल्बनीज को न्योता दिया।
Post Comment