Loading Now
×

इजरायल के विदेश मंत्री का भारत दौरा। पीएम मोदी से मुलाकात करने के साथ भारत को बताया विश्व गुरु।

इजरायल के विदेश मंत्री का भारत दौरा। पीएम मोदी से मुलाकात करने के साथ भारत को बताया विश्व गुरु।

भारत के मित्र देश इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन भारत दौरे पर आए हैं। इस दौरे के दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के साथ-साथ कोहेन ने ट्वीट करके भारत को वैश्विक शक्ति बताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश , सबसे बड़ी पाँचवी अर्थव्यवस्था और विश्वशक्ति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। आगे उन्होंने लिखा कि मैंने पीएम मोदी के साथ दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने , अब्राहम समझौते का विस्तार करने एवं मुक्त व्यापार संबंधी बातें कीं जिससे कि इजरायल को काफी फायदा होगा। कोहेन ने आगे कहा कि मैंने पीएम मोदी को भारत में यहूदी समुदाय के लिए गर्मजोशी जैसा माहौल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। दोनों ही देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर भी सहमति बनी। इजरायल के विदेश मंत्री कोहेन भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए थे , लेकिन उनको अपने देश के आंतरिक मामलों के कारण वापस लौटना पड़ा। वे पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद ही वापस लौट गए थे और इस बारे में उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी थी। कोहेन ने आगे बताया कि जैसे ही मैं भारत पहुँचा तो हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने मुझे हमारे देश की सुरक्षा चिंताओं से अवगत कराया। अपने देश की घटनाओं एवं परिस्थितियों को समझते हुए उन्होंने वापस लौटना ठीक समझा और भारत दौरे को बीच में ही रोक दिया। पीएम मोदी से मुलाकात के ठीक बाद वह स्वदेश लौट गये।

https://youtu.be/NfNMXOXaRH8
Previous post

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ” द केरल स्टोरी”‌ फिल्म का विरोध करने वालों पर किया प्रहार। कहा कि “सड़े हुए दिमाग वालों के सड़े हुए विचारों को फाँसी देनी चाहिए”।

Next post

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास पाँचवे दिन हुआ तीसरा धमाका। लगातार धमाकों से राज्य की क़ानून व्यवस्था पर लग गया है प्रश्नचिन्ह – “?”

Post Comment

You May Have Missed