Loading Now
×

उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में दर्दनाक घटना खाई में गिरी, कार ,,,,,,,एक महिला की मौत, चार लोग घायल……….

उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में दर्दनाक घटना खाई में गिरी, कार ,,,,,,,एक महिला की मौत, चार लोग घायल……….

जी हा आपको बता दे की ,,,उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से आ रही है बड़ी खबर ……………….क्या है पूरा मामला चलिए जानते है ……………दरसाल उत्तराखंड सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर से घायल बताए जा रहे हैं. हादसा तवाघाट-छिरकला मोटर रोड़ पर हुआ…….आपको बता दे की यह हादसा शनिवार 15 अप्रैल को हुआ था …….जिसमे एक कार खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे और……खाई में गिरने पर मौके पर एक महिला की मौत हो गई ……………… हादसे की सूचना मिलते ही धारचूला कोतवाली पुलिस को भेजा गया और पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और सभी को बाहर निकाला ………. हालांकि तब तक एक महिला की मौत हो चुकी थी. चार अन्य गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें बाद में पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया. पुलिस के जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग स्यांकुरी से गर्गुआ की ओर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ये हादसा घटित हो गया ………. फिलहाल पुलिस ने बताया कि प कार सवार पांचों लोगों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकल कर पास के हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है जहां डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार अन्य घायलों को प्रथामिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. …………..। वही पुलिस ने जानकारी कर बताया कि ,,,मृतक महिला का नाम पूजा धामी थी जो की महज 24 साल की थी ….।और उसके पति का नाम देवेन्द्र धामी था जो …..की ,,गर्गुआ निवासी थाना धारचूला बताया जा रहा था ……….। और वहीं घायलों में देवेन्द्र धामी के अलावा तीन अन्य और लोग भी थे . फिलहाल हादसे का कारणों को पता नहीं चल पाया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है…………

Previous post

सूडान की राजधानी खार्तूम में गोलीबारी से ,कम से कम 47 लोगों की मौत, 380 घायल, मरने वालों में 3 UN के कर्मचारी भी शामिल ………………………..

Next post

अब होगी वेद, पुराण, गीता, रामायण, और शास्त्र जैसी पवित्र पुस्तकों की पढ़ाई ,,,,,,,,,उत्तराखंड देश का पहला राज्य जहा स्कूलों में पढ़ेंगे छात्र……धार्मिक पुस्तकें …………

Post Comment

You May Have Missed