Loading Now
×

उत्तर प्रदेश में अब अगले माफिया की है बारी। आयकर विभाग की मुख्तार अंसारी और उसके बेटे से पूछताछ की है तैयारी।

उत्तर प्रदेश में अब अगले माफिया की है बारी। आयकर विभाग की मुख्तार अंसारी और उसके बेटे से पूछताछ की है तैयारी।

सरकार और सरकारी विभाग लगातार उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं। पिछले दिनों में हमने देखा कि किस प्रकार अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े हुए लोगों के खिलाफ लगातार सरकार ने एनकाउंटर और जुड़ी हुई गतिविधियों को अंजाम दिया। अब इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के एक और माफिया मुख्तार अंसारी की भी बारी आ गई है। इस बार आयकर विभाग की टीम मुख्तार अंसारी और उसके बेटे से जेल में आय से संबंधित मामलों को लेकर पूछताछ करना चाहती है। मामला करीब 125 करोड़ रूपए की संपत्ति से संबंधित है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां पर 50 हजार रूपए का ईनाम बढ़ा दिया है। मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में 2021 से रहा जा रहा है। मुख्तार अंसारी पर करीब 61 मामले दर्ज हैं और उस पर पंजाब राज्य तक भी मामले दर्ज हैं। 1987 में ठेके के एक मामले को लेकर पहली बार मुख्तार अंसारी पर हत्या के आरोप लगे और इसी से वह अपराध की दुनिया में एंट्री कर पाया। हाल ही में जनपद गाजीपुर की पुलिस ने कुछ अपराधियों की घोषित नाम वाली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में करीब 12 नाम शामिल थे। इसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का नाम भी शामिल है तथा उस पर शाइस्ता की तरह 50 हजार रूपए का इनाम है। मुख्तार अंसारी की पत्नी पर धारा 406 , 420 , 506 और 386 के तहत मामले दर्ज हैं। आगामी 29 अप्रैल को मुख्तार अंसारी और उसके बेटे अफजल अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत फैसला आना है। मुख्तार अंसारी पर मऊ दंगों के आरोप हैं जिसमें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने बयान में पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की बात कही थी।

Previous post

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 26 से 28 अप्रैल तक G20 की बैठक। 30 देशों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधियों के शामिल होने का अनुमान।

Next post

एससीओ देशों के रक्षा मंत्री आज भारत में होंगे इकट्ठा। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ करेंगे सभी से मुलाकात।

Post Comment

You May Have Missed