कासिमाबाद तहसील में तैनात एसडीएम का सरकारी आवास में मिला शव, , हार्ट अटैक से मौत की आशंका……
दरासल आपको बता दे की ,,,हाजीपुर जिले के कासिमाबाद तहसील में तैनात एसडीएम का शव मंगलवार को सरकारी आवास में मिला जिससे चारो तरफ सनसनी फैल गई।फिलहाल आपको बता दे की ,,मौके पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि रात में हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी । वही मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ पा रही है जिससे की पुलिस अधिकारी भी कुछ नही कह पा रहे है ………फिलहाल तो जानकारी अनुसार जौनपुर जनपद के रहने वाले वीर बहादुर यादव गाजीपुर जिले के कासिमाबाद तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात थे ……।। इसके पहले वे गाजीपुर जिले के ही जखनियां तहसील में तैनात रह चुके थे …….।बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह काफी देर हो जाने के बाद उनके सरकारी आवास का कमरा नहीं खुला। और देर तक कमरा न खुलने पर आसपास के लोगों को अंदर कुछ घटित होने का आभास हुआ और उसके बाद लोगो ने पता करने के लिए दरवाजे के पास गए और दरवाजा पर आवाज दी लेकिन कोई जवाब न होने पर वह लोग दरवाजा पीटने लगे।…..दरवाजा पीटने के बाद भी एसडीएम के कमरे के अंदर से किसी प्रकार का जवाब नहीं मिला उसके बाद लोग खिड़की की तरफ पहुंचे और वह से लोगों ने देखा कि वे बेड पर पड़े हुए थे । उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।……और मौके पर सूचना मिलने के बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके कमरे का दरवाजा तोड़कर लोग अंदर प्रवेश किए। अंदर प्रवेश करने के बाद उनको आनन फानन में अस्पताल लेकर जाया गया ।लेकिन …..अस्पताल में जांच करने के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।…….वही जांच में बताया जा रहा है कि एसडीएम का पूरा परिवार लखनऊ के गोमती नगर में रहता है जबकी वह गाजीपुर में सरकारी आवास में अकेले रहते थे। और अभी करीब दो माह पहले वे बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए लखनऊ गए थे और वहीं तीन दिन पहले परिवार के लोग भी गाजीपुर आए थे और वहां रहने व उनसे मुलाकात करने के बाद लोग वापस चले गए थे। वही पुलिस की जानकारी के मुताबिक ,,सोमवार को ड्यूटी के घर वापस आकर खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गए थे। जहा बाद में उनकी मर हो गई ………………फिलहाल तो मृत्यु के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है …. ऐसी ही ताजा न्यूज़ अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे ई – इंडिया न्यूज़ के साथ………
Post Comment