कुशीनगर में मंगलवार को बाजूपट्टी गांव में दोपहर में खाना बनाते समय लगी भीषण आग ,,,,आग में दो मासूम सहित तीन की मौत ,,,,,,,,,40 घर जले,
अपको बता दे की ,,,,कुशीनगर में मंगलवार को बाजूपट्टी गांव में दोपहर में खाना बनाते समय लगी भीषण आग आप की चपेट में 2 बच्चों समेत 3 लोग जिंदा जल गए, जबकि 12 लोग झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि ,,, खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से आग लगी, और कुछ ही देर बाद ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से आस-पास के घर भी चपेट में आ गए। हवा के तेज बहाव के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और ये आग 40 घरों तक फैल गई। और आनन फानन में गांव वालो ने दमकल वालो को सूचना दी और दमकल की गाड़ियों ने तुरंत आकर आग पर काबू पाया। लोग अपनी जान बचाकर घर से तो भाग निकले, लेकिन उनका सब कुछ तबाह हो गया।और सबकुछ आग में जलकर खाक हो गया …….।अपको बता दे की ,,,आग ने गांव के 40 घरों की गृहस्थी को बर्बाद कर दिया। कपड़ा, राशन, घर का सामान से लेकर सब कुछ खाक हो गया। इन 40 घरों में रहने वाले 50 से ज्यादा परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। और उनका इस तड़पती गर्मी में कुछ नहीं बचा है …….अपको बता दी कि ,,,गांव वालों के अनुसार, यह घटना भैरोगंज बाजीपट्टी के रहने वाले महेश चौहान के घर में मिट्टी के चूल्हे पर मछली बन रही रही थी और तभी अचानक चिंगारी उठने से झोपड़ी में आग लग गई। और तेज धूप और गर्मी के कारण देखते ही देखते आग आस-पास के घरों में फैल गई और घरों में रखे दो सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और 40 घरों तक आग फैल गई। बताया जा रहा है की,,,, हादसे में 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोग झुलस गए।……….. अपको बता दे की ,आग की लपटों इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों से बाहर तक नही निकल पाए ……और जानकारी के मुताबिक, आग की लपटों के बीच घिरकर 65 वर्षीय ठाकुर राजभर, 8 वर्षीय सोनामिका और 6 साल की सौम्या की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना में झुलसे घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।………….अपको बता दे की ,,,आगजनी की घटना के बाद भी मौके पर सिर्फ राख ही बची है। आग में गेहूं के जलने की तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें दिख रहा है कि घर पर कटाई के बाद बोरों में गेहूं भरकर रखा हुआ था ….और आपको बात दे की, पीड़ित परिवारों के बच्चे भी इस कांड से आहत हुए हैं। घर में रखा स्कूल बैग तक जल गया, जिससे उनका स्कूल जाना बंद हो गया है।….और आपको बात दे की जानकारी में कई बकरियों समेत गाय और भैंस भी झुलस गईं।…….. साथ ही आपको बता दे की ,,,,आग में 3 लोग जिंदा जलने के बाद मौके पर डीएम और एसपीDM रमेश रंजन और SP धवल जायसवाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर फौरन हालात का जायजा लिया। पीड़ितों को हर सम्भव मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।….और जिलाधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निकांड की घटना पर संज्ञान लिया है। और सीएम ने इस घटना पर काफी दुख जताया है। और साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा भी की है।…………………………..ऐसी की ताजा न्यूज़ अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे हमारे ई– इंडिया न्यूज़ के साथ…………………
Post Comment