प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले में दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट। “केजरीवाल ने प्लान की है पूरी आबकारी नीति…” चार्जशीट में किया गया है यह दावा।
दिल्ली आबकारी नीति के संबंध में घोटाले की जाँच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में ईडी ने कई अहम खुलासे किए हैं। ईडी ने दावा करते हुए कहा है कि विजय नायर ने अरूण पिल्लई , अभिषेक बोइनपल्ली और बुची बाबू के साथ जूम कॉल अरेंज करवाया था। इसमें कहा गया है कि विजय नायर आम आदमी पार्टी का महत्वपूर्ण सदस्य था और आबकारी नीति को मैनेज कर रहा था। प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि आबकारी नीति पूर्ण रूप से अरविंद केजरीवाल के प्लान पर आधारित थी। इसके साथ ही चार्जशीट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता का भी जिक्र है , जिन्होंने दिल्ली की आबकारी नीति बनने और लागू होने के बाद कई बार विजय नायर से मुलाकात की थी। चार्जशीट के अन्य दावों में कहा गया है कि मंगुटा श्रीनिवास रेड्डी के भी अरविंद केजरीवाल से संबंध उजागर किए गए हैं और कहा गया है कि वह भी इस नीति में शामिल था। आगे कहा गया है कि इस नीति को बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने विजय नायर को खुली छूट दे रखी थी। आगे बताया गया है कि इस नीति को बनाने में अरूण पिल्लई को अभिषेक बोइनपल्ली और बुची बाबू का सहयोग मिला था। विजय नायर ने समीर महेंद्रु से कहा था कि अरूण और उसका सहयोगी इस नीति में अपना पैसा लगाना चाहते हैं तथा उनकी राजनैतिक स्थिति भी अच्छी है तथा केजरीवाल से दोस्ती भी है। विजय नायर ने ही महेंद्रु और केजरीवाल के बीच मीटिंग अरेंज करवायी। शराब घोटाले की शुरुआत में उसकी मुलाकात आप नेता संजय सिंह से हुई। बाद में सिसौदिया से संपर्क के बाद वह आम आदमी पार्टी में आ गया। चार्जशीट में कहा गया है कि संजय सिंह के कहने पर दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के कई रेस्टोरेंटों से पैसा अरेंज कर सिसौदिया तक पहुँचाया , जिसका इस्तेमाल पार्टी फंड के नाम पर चुनावों में किया गया। अरोड़ा ने बताया कि उसकी मुलाकात 5/6 बार सिसौदिया से हुई और एक बार संजय सिंह के घर पर केजरीवाल से मिला था।
Post Comment