भू माफिया पर नगर पंचायत का चला चाबुक
जहानाबाद कस्बे कस्बे में नगर पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर भूमाफिया ने अवैध कब्जा करने की कोशिश की जिस पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के मलिकपुर में फूलमती मंदिर के सामने गाटा संख्या 944/36 जो नगर पंचायत की जमीन है इस पर अवैध रूप से वह माफिया शेष सचान ललित सचान शाहिद खान गौसुल अंसारी काकू अंसारी कलीम अंसारी एवं अज्ञात लोगों ने 22.8.2025 को जेसीबी लेकर अवैध कब्जा करने की कोशिश की नगर पंचायत की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं नगर पंचायत अधिकारियों ने भू माफिया को नींव खोजते हुए पाया गयाजिस पर आज दिनांक 25.7.2025 को अधिशासी अभियंता पंकज सिंह ने भू माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई
Post Comment