मसवानपुर ऑनर किलिंग केस में नया मोड़: मृतक पर अब वीडियो वायरल करने की धमकी का आरोप, परिवार बोला – सच्चाई सामने आए
कानपुर के थाना रावतपुर क्षेत्र के मसवानपुर इलाके में प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या के मामले ने अब नया रुख ले लिया है।जहां एक ओर मृतक सुमित गौतम के परिजन हत्या का आरोप लड़की के पिता पर लगा रहे हैं, वहीं अब लड़की के परिवार की ओर से भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
● क्या है पूरा मामला?
18 वर्षीय सुमित गौतम 3 दिन से लापता था। बुधवार को उसकी लाश घर से 50 मीटर दूर एक खाली प्लॉट में ईंटों के नीचे दबी हुई मिली।बदबू आने पर नगर निगम के सफाईकर्मी मौके पर पहुंचे और शव बरामद किया गया।सुमित के परिजनों का आरोप था कि उसकी गर्लफ्रेंड के घर वालों ने उसकी हत्या की है। कहा गया कि लड़की के पिता ने 4 जुलाई को जान से मारने की धमकी दी थी।
● अब लड़की की बहन का बयान आया सामने
अब इस मामले में लड़की की बहन का बयान सामने आया है।उसका दावा है कि सुमित उनकी बहन को शादी के लिए ब्लैकमेल कर रहा था और एक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।“मेरी बहन ने उसे भाई जैसा माना था। मगर सुमित ने उसकी भावनाओं का फायदा उठाया। उस रात उसे सिर्फ समझाने के लिए बुलाया गया था।”बहन का कहना है कि उनके पापा केवल वीडियो डिलीट करवाने गए थे, हत्या का इरादा नहीं था।उन्होंने सुमित पर छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग का आरोप भी लगाया है।
● पुलिस की कार्रवाई क्या कहती है?ADCP वेस्ट कपिल देव सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।पुलिस लड़की के परिवार से पूछताछ कर रही है और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है।फिलहाल सभी एंगल्स – ऑनर किलिंग, ब्लैकमेलिंग और आत्मरक्षा – को ध्यान में रखकर विवेचना की जा रही है।


Post Comment