“मैं खुद हूँ एक डॉन , नहीं है मेरा कोई आका” , यह कहने के बाद अतीक के हत्यारों ने कहा कि हम हैं कट्टर हिन्दूवादी।

अतीक अहमद और अशरफ की एक साथ की गई हत्या के मामले को लेकर एसआईटी की टीम जाँच में जुटी हुई है। लगातार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस कृत्य के पीछे के कारणों को खंगाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों से मनोवैज्ञानिक तरीके से भी जाँच की जा रही है। मनोवैज्ञानिक तरीके से आठ घंटे के समयकाल तक भी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से उनके निजी जीवन की बातें भी पूछी जा रही हैं जो कि जाँच को सही तरीके से आगे बढ़ाने में सहायक हो सकती हैं। उनके आदत , शौक , जीवन , परिवार आदि के बारे में अलग-अलग तरीके से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ करते हुए आरोपियों में से एक लवलेश तिवारी ने कहा कि मैं कट्टर हिन्दूवादी हूँ। लवलेश की पृष्ठभूमि के अनुसार वह लगातार सोशल मीडिया आदि पर खुद को फेमस करने की फिराक में लगा था। पुलिस ने अपनी जाँच में बताया कि आरोपी सनी सिंह अपराध की दुनिया में अधिक महत्वाकांक्षी नजर आता है। तीनों ने शुरूआती पूछताछ में कहा था हमने पैसा और नाम कमाने के लिए ऐसा किया है। आरोपी सनी सिंह कहता है कि उसका कोई आका नहीं है बल्कि वह खुद ही डॉन है। दूसरी तरफ आरोपी अरुण मौर्य ने यह स्वीकारा कि इस काम के लिए मेरे पानीपत के एक दोस्त ने बंदूक दी थी। पुलिस द्वारा पूछने पर आरोपी अरुण ने जिगाना पिस्टल के पाकिस्तान लिंक के विषय में कुछ स्पष्ट नहीं बताया। उसने कहा कि इस पिस्टल की कीमत का कोई अन्दाजा नहीं था। बस पिस्टल देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी को भी इससे आसानी से मारा जा सकता है। आरोपी सनी के गैंगस्टर सुंदर भाटी से भी सम्बन्धों को खंगाला जा रहा है। सूचना यह भी है कि हो सकता है सुंदर भाटी के गुर्गों ने सनी को हथियार दिए हों। सनी की मुलाकात सुंदर भाटी से हमीरपुर जेल में हुई थी। सुंदर भाटी पश्चिम यूपी का एक गैंगस्टर है , जिसपर हत्या और रंगदारी जैसे 60 से अधिक मुकद्दमें दर्ज हैं। लम्बे समय से वह हमीरपुर जेल में बन्द है।
Post Comment