वार्षिक मेले और दंगल का हुआ आयोजन
प्रेमनगर। ऐरायाँ विकासखंड के धनकामई ग्राम पंचायत में वार्षिक मेले एवं दंगल का आयोजन हुआ सम्पन्न हुआ और दंगल में आए दूर-दूर से अंतर्जनपदीय पहलवानों ने अपनी अपनी दांव पेंच कला दिखाई।इसी बीच दंगल में पहुंची महिला पहलवानों ने भी अपनी कला दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा,और दंगल के फाइनल कुश्ती में जनपद छत्रपाल नरैनापुर व राम शंकर की जोड़ी ने दंगल में धमाल मचा दिया था।तो वहीं मेला कमेटी एवं दंगल के आयोजन कर्ताओं द्वारा फाइनल कुश्ती विजेता को चार हजार रु.का पुरस्कार रखा गया था, हालांकि दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को नहीं हरा सके और कुश्ती की समय सीमा खत्म होने पर बराबरी पर कुश्ती खत्म कराकर बराबर का इनाम दिया गया।इस मौके पर वर्तमान ग्राम प्रधान बाबूलाल, और पूर्व ग्राम प्रधान/ प्रधानाचार्य रामपाल पाल , नरेंद्र सिंह, अलोक पाल, अंगद सिंह विवेक सिंह सहित ग्राम सभा की सम्मानित जनों ने पहलावानो को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
Post Comment