Loading Now
×

1500वां जश्न-ए-ईद मिलाद-उल-नबी मोहम्मद साहब की पैदाईश के मौके पर मरीजों को फलों हुआ फल वितरण

1500वां जश्न-ए-ईद मिलाद-उल-नबी मोहम्मद साहब की पैदाईश के मौके पर मरीजों को फलों हुआ फल वितरण

विशाल विचार
शेखर सिद्दीकी फतेहपुर ब्यूरो चीफ

जनपद के दिन की कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नबी मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम के जन्म के मौके पर हुआ फलों का वितरण हज़रत मोहम्मद साहब की 1500वां जश्न ए विलादत के मौके पर मनाए जा रहे जश्न-ए-ईद मिलाद-उल-नबी मोहम्मद साहब की विलादत के मौके पर दावत-ए-इस्लामी हिन्द के टीम गरीब नवाज़ रिलीफ़ फ़ाउंडेशन (जीएनआरफ) की जानिब से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी में एक ख़ास प्रोग्राम का इनइक़ाद किया गया। इस दौरान अस्पताल में दाख़िल मरीजों और डॉक्टरों को फल तक़सीम किए गए।इस प्रोग्राम की सबसे बड़ी ख़ासियत ये रही कि इसमें बिना किसी जात-पात, मज़हब या तबक़े का तफ़रीक किए हर किसी को फल दिए गए। लोगों ने इसे इंसानियत की सच्ची ख़िदमत और हिन्दू-मुस्लिम इत्तेहाद की बेहतरीन मिसाल क़रार दिया।डॉ. मुकीम ने कहा — “पैग़म्बर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब ने हमेशा इंसानियत, मोहब्बत और रहमत का पैग़ाम दिया। हमारा फ़र्ज़ है कि उसी पैग़ाम को आम करें और समाज में एक-दूसरे से मोहब्बत का रिश्ता मज़बूत करें।”
प्रभारी चिकिस्त्साधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने कहा — “इस क़िस्म के प्रोग्राम न सिर्फ़ मरीज़ों को हिम्मत और तसल्ली देते हैं बल्कि समाज में आपसी मेल-मोहब्बत और भाईचारा भी मज़बूत करते हैं। हमें इस पहल से सबक़ लेना चाहिए।”वहीं नसीर अत्तारी ने कहा — “भारत की असली ताक़त इसकी गंगा-जमुनी तहज़ीब और हिन्दू-मुस्लिम इत्तेहाद है। ऐसे प्रोग्राम उसी तहज़ीब की झलक पेश करते हैं और अमन-चैन का पैग़ाम देते हैं।”मेराज अत्तारी ने फल वितरण प्रोग्राम के दौरान नगर के कई गणमान्य अफ़राद और आम लोग भी मौजूद रहे। सभी ने इस क़दम की भरपूर तारीफ़ की और कहा कि इस तरह की पहलें समाज को जोड़ने और नफ़रत मिटाने का ज़रिया बनती हैं।
प्रोग्राम के आखिर में मुल्क की सलामती, अमन-ओ-शांति और भाईचारे की दुआ की गई। मौजूद लोगों ने कहा कि जश्न-ए-ईद मिलाद-उल-नबी मोहम्मद साहब की विलादत के मौके पर ये पहल समाज के लिए एक अनमोल तोहफ़ा है। इस मौके पर राज्य जिम्मेदार नसीर अत्तारी जिला निगरान नासिर अत्तारी,अबिद अत्तारी,मेराज भाई,शमशाद भाई,इरफ़ान गनी भाई,सैयद दानिश अली,डॉ. मुक़ीम,तनवीर भाई, मोहम्मद इस्लामी,अयाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed