Loading Now
×

राजस्थान के कोटा जिले के रामपुरा इलाके की नंदिनी गुप्ता बनी फेमिना मिस इंडिया विजेता,, परिवार में खुशी का माहौल ……………….

राजस्थान के कोटा जिले के रामपुरा इलाके की नंदिनी गुप्ता बनी फेमिना मिस इंडिया विजेता,, परिवार में खुशी का माहौल ……………….

राजस्थान के कोटा जिले के रामपुरा इलाके की नंदिनी गुप्ता बनी फेमिना मिस इंडिया विजेता . परिवार में खुशी का माहौल ……

…जी हा आपको बता दे की राजस्थान के कोटा जिले से आ रही है बड़ी खबर….आपको बता दे की अपने भारत देश की बेटियां हर फील्ड में अपना परचम लहरा रही है उसी तरह हमारे बीच राजस्थान के कोटा जिले की ,नंदिनी गुप्ता ,फेमिना मिस इंडिया की विजेता बन गई है……………चलिए जानते है विस्तार में …………..राजस्थान के कोटा जिले की नंदिनी गुप्ता फेमिना मिस इंडिया की विजेता बन गई है.आपको बता दे की,,मणिपुर की राजधानी इम्फाल में आयोजित फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में में अपना परचम लहराया हैं….और साथ ही नंदिनी ने अगले साल आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड कंपटीशन के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है. इसके साथ ही वो आगामी साल होने वाली मिस वर्ल्ड की कंटेस्टेंट भी बन गई. नंदिनी के फेमिना मिस इंडिया घोषित होने के बाद उसके परिवार में काफी खुशी का माहौल है.और बहुत धूम धाम से परिवार वाले खुसिया मना रहे है …………आपको बता दे की ,,,, नंदिनी के माता-पिता और छोटी बहन उनके साथ मणिपुर में ही है. जबकि अन्य परिजन कोटा में काफी खुशी मना रहे है ……..आपको बता दे की ,,,नंदनी गुप्ता अपने परिवार के साथ कोटा जिले के रामपुरा इलाके में स्थित एक पुरानी सब्जी मंडी में रहती हैं. उनके पिता सुमित गुप्ता बिल्डर भी है और उसके साथ ही खेती भी करते हैं.और उनकी माता जी का नाम रेखा गुप्ता है जो की एक गृहणी हैं, वहीं, छोटी बहन अनन्या गुप्ता है जो अभी पढ़ाई कर रही है. आपको बता दे की ,,, नंदनी खुद भी मुंबई से बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की छात्रा हैं और वही से स्टडी कर रही है …… और साथ ही आपको बता दे की उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कोटा के माला रोड स्थित मिशनरी स्कूल में पूरी की और नंदनी की इस सफलता में परिवार काफी सहयोग रहा, था ……… और जिसका रिजल्ट है की आज नंदिनी फेमिना मिस इंडिया बनीं. नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता का कहते है कि बीते 45 दिनों से ये प्रतियोगिता चल रही थी. इसे टूरिस्ट डिपार्टमेंट मणिपुर ने आयोजित किया गया था. और वही शनिवार देर रात को फैसला सुनाया गया और मेरी बेटी नंदिनी विजेता घोषित हुई………और साथ ही सुमित गुप्ता का कहना हैं कि नंदिनी ने 3 से 4 साल की उम्र में ही अपने आप को फेमिना मिस इंडिया जैसे कंपटीशन में शामिल होने का सपना देख लिया था………और . तब से ही वह कैटवॉक और टीवी पर ऐसे कार्यक्रम देखकर उत्साहित होती रहती थीं. उसने इसके लिए बहुत मेहनत भी की ताकि वह इसमें सफलता पा सके…..और उसने बचपन से ही अपनी मेहनत जारी रखी और उम्र 10 से 12 होने पर तो उसने अपना इरादा बिल्कुल ही पक्का कर लिया कि इसमें पार्टिसिपेट जरूर करना है, फिर चाहे जो भी निर्णय हो. इसके बाद वह लगातार इस पर फोकस होकर काम करने लगी, हालांकि उनके पिता कहते है की उसने किसी तरह की कोई क्लासेज या ट्रेनिंग नहीं ली है……. दूसरी तरफ आपको बता दे की ,,, नंदिनी का कहना है कि फेमिना मिस इंडिया बनना अभी उनकी शुरुआत है.और वह इसके बाद उनका सपना मिस यूनिवर्स बनना है. और उन्होंने कहा अगर उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला था तो वह जरूर करेंगी ….. हालांकि आपको बता बता दे की ,,, यह आयोजन 45 से 50 दिन तक चला.था …. उसमें सभी स्टेट से कंटांस्टेंट पार्टिसिपेंट करने आए थे …….. साथ ही ……नंदनी का कहना है कि किसी ब्रांड का प्रमोशन हो या ब्रांड एंबेसडर बनना या फिल्म में करियर बनाने के लिए सभी पर उनका काफी ध्यान है. क्योंकि पहले तो वह फेमिना मिस इंडिया की केवल कंटेस्टेंट की थी, लेकिन अब तो फेमिना मिस इंडिया बन गई है. ऐसे में संभावना इसकी भी बढ़ गई है. की वह फिल्मों में भी काम करे ………………..। वही आपको बता दे की नंदिनी की मां रेखा गुप्ता भी काफी खुश है. वह कहती है की मुझे अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे है ……………………….ऐसी ही ताजा न्यूज़ अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे ई – इंडिया न्यूज़ पर ..……………………..

Previous post

दिल्ली शराब नीति घोटाले में CBI दफ्तर जाएंगे केजरीवाल जी ,,, शांति बनाए रखने हेतु मुख्यालय के बाहर 144 लागू………………

Next post

सूडान की राजधानी खार्तूम में गोलीबारी से ,कम से कम 47 लोगों की मौत, 380 घायल, मरने वालों में 3 UN के कर्मचारी भी शामिल ………………………..

Post Comment

You May Have Missed