पुलिस ने नहीं दर्ज की है हमारी एफआईआर। धरना प्रदर्शन के दौरान महिला पहलवानों ने कही यह बात।
कुश्ती के खेल में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहलवान फिर एक बार धरने पर बैठ गए हैं। इससे भारतीय कुश्ती संघ में घमासान का माहौल बन गया है। महिला पहलवानों के प्रदर्शन का कारण भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह हैं। उनके खिलाफ महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है। मंगलवार को उनके वकीलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की त्वरित सुनवाई की माँग की जाएगी। महिला पहलवानों ने कहा कि हमने बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की माँग की। माँग करने वालों में विनेश फोगाट समेत सात अन्य महिला पहलवान शामिल हैं और इसमें आगे कहा गया है कि हम 21 अप्रैल को कनॉट पैलेस थाने में काफी देर तक एफआईआर दर्ज कराने की माँग करते रहे , लेकिन पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई। कहा यह जा रहा है कि रविवार को फाइलिंग में देरी होने के चलते याचिका को औपचारिक नंबर नहीं मिल पाया। औपचारिक नंबर के तहत डायरी नंबर मिलता है और इसके साथ ही मेंशनिंग लिस्ट में भी नंबर होना चाहिए तभी याचिका पर सुनवाई का अनुरोध किया जा सकता है। पहलवानों के वकील ने अभी याचिका और याचिका से संबंधित व्यक्तियों की डिटेल के संबंध में बात करने से मन्हाई की। आपको बताते चलें कि यह मामला करीब 2 से 3 महीने पुराना है , जिसमें कि 18 जनवरी को विनेश फोगाट समेत कई अन्य महिला पहलवानों और पुरुष पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न आदि के आरोप लगाए और कुश्ती संघ में अव्यवस्था की बात भी कही। पहलवानों का कहना है कि कुश्ती संघ में मनमानी से काम किया जाता है। प्रदर्शन में विनेश फोगाट के साथ-साथ अन्य पहलवानों में संगीता फोगाट , साक्षी मलिक , बजरंग पूनिया , अंशु मलिक जैसे पहलवान शामिल हैं।
Post Comment