Loading Now
×

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की कर्नाटक में समान नागरिक संहिता की घोषणा। कहा कि पीएम मोदी के लिए है लोगों का अटूट प्रेम बरकरार‌।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की कर्नाटक में समान नागरिक संहिता की घोषणा। कहा कि पीएम मोदी के लिए है लोगों का अटूट प्रेम बरकरार‌।

कर्नाटक चुनाव को लेकर 1 मई को बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया जिसमें कि समान नागरिक संहिता की बात कही गई है। साथ ही कहा गया है कि बीपीएल कार्ड धारक घर – परिवारों को प्रतिदिन आधा लीटर नंदिनी दूध भी दिया जाएगा। कर्नाटक में तो बीजेपी ने समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा कर दिया है लेकिन केंद्र स्तर पर अभी कोई कदम नहीं उठाया गया है। एक इंटरव्यू में समान नागरिक संहिता को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य में इसकी आवश्यकता है। जब केंद्र में इसकी जरूरत महसूस होगी तो इस पर विचार अवश्य करेंगे। फिलहाल राज्य के लोगों की माँग पर इसे राज्य में लाया जा रहा है इससे कर्नाटक की परंपरा बदलने वाली है। मुझे पूरा विश्वास है कि वर्तमान बोंबई सरकार और येदियुरप्पा सरकार के दौरान किए गए कार्यों के लिए लोगों में लगाव की भावना है। जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य की जनता चाहती है कि पार्टी राज्य में फिर से वापसी करे‌। नड्डा ने कहा कि अगर परम्परा की बात है तो लोगों ने उत्तर प्रदेश , नागालैंड , गोवा और उत्तराखंड में भी परम्परा बदली। यहाँ भी ऐसा ही होगा। नंदिनी दूध की बात घोषणा पत्र में जारी करने पर नड्डा ने कहा कि इसका संबंध नंदिनी – अमूल विवाद से बिल्कुल नहीं है। यहाँ की जनता नंदिनी दूध को प्राथमिकता देती है तो इसलिए ऐसा किया गया है। हमारा उद्देश्य है कि गरीब तक भी पौष्टिक आहार पहुँचे और इसलिए दूध उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। हमने हर चुनाव में नये प्रयोग किए हैं और हम इसमें सफल भी हुए हैं। पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयानों के बारे में नड्डा ने कहा कि कांग्रेस दिवालिया पार्टी हो चुकी है। बड़े नेता पीएम को मौत का सौदागर कहते हैं और अन्यों को इससे अपनी भाषा खराब करने का इशारा मिलता है। यह माफी तो माँगते नहीं , बल्कि जैसा निर्देश बोलने के लिए दिया जाता है , बस बोल देते हैं। कर्नाटक की जनता इसके विपरीत पीएम को अटूट प्रेम करती है।

Previous post

धनशोधन और रोकथाम सम्बन्धी कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को अंतरिम राहत।

Next post

मैदान पर गहमागहमी के लिए BCCI ने विराट कोहली , गौतम गंभीर और अफगान खिलाड़ी नवीन उल हक पर की कार्यवाही।

Post Comment

You May Have Missed