Loading Now
×

गोवा के मुख्यमंत्री के विवादित बयान पर भड़के बिहार के उपमुख्यमंत्री। बयान को आधार बनाकर तेजस्वी ने बीजेपी को लिया निशाने पर।

गोवा के मुख्यमंत्री के विवादित बयान पर भड़के बिहार के उपमुख्यमंत्री। बयान को आधार बनाकर तेजस्वी ने बीजेपी को लिया निशाने पर।

गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और उनके मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गोवा में जो अपराध होते हैं , उनमें से 90% उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों द्वारा किए जाते हैं। उनकी इस टिप्पणी पर बवाल की स्थिति बन गई है और बिहार व यूपी के कई चेहरों ने प्रतिक्रिया दी है। उनमें से एक बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी और बीजेपी के नेताओं से पूछा कि आपको बिहार और बिहारियों से नफ़रत क्यों है ? 01 मई को मजदूर दिवस के कार्यक्रम में पणजी में प्रमोद सावंत ने यह दावा किया कि बाहर के लोग यहाँ मजदूर बनकर आते हैं और गोवा में अपराध करते हैं। अपराध करने के बाद वे फरार हो जाते हैं। अगर हम अनुपात के आधार पर भी देखें तो गोवा 90% गुनाह बाहर के लोगों , खासकर यूपी – बिहार के लोगों द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को कम करने के लिए पहचान पत्र जाँचना बहुत जरूरी है। गोवा के मुख्यमंत्री की दावेभरी इस टिप्पणी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है‌। तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि बीजेपी के नेता लगातार बिहारियों के खिलाफ बोलते दिखते हैं। पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने और अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान दिया है और बिहारियों को बदनाम किया है। बीजेपी के लोग बिहार और बिहारियों से नफ़रत क्यों करते हैं ? केंद्र की सरकार बिहार के सभी हकों , वाजिब माँगों व अधिकारों को लेकर हमेशा उदासीन और नकारात्मक रहती है। प्रमोद सावंत ने मजदूर दिवस के कार्यक्रम में कहा था कि सभी मजदूरों के पास लेबर कार्ड होना चाहिए। इसके लिए गोवा सरकार दो गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर कार्य कर रही है। जल्द ही मजदूरों को कार्ड के लिए अॉनलाइन सुविधा दी जायेगी। इससे मजदूरों के डाटा को सरकार अपने पास संरक्षित रख पायेगी। पुलिस के पास भी अगर इस तरह का डाटा मौजूद रहेगा तो वह आपराधिक मामलों में सही जाँच कर पायेगी‌। इससे अपराधियों को ट्रेक भी आसानी से किया जा सकेगा।

Previous post

2019 के मामले में सजा पाये राहुल गाँधी की सजा की रोक वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित। गुजरात हाईकोर्ट ने नहीं दी अंतरिम राहत।

Next post

आतंकी संगठन बब्बर खालसा के सदस्य बलबंत सिंह राजोआना की सजा कम करने से सुप्रीम कोर्ट ने किया मना। पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या में था शामिल।

Post Comment

You May Have Missed