Loading Now
×

बांग्लादेश से नेपाल जा रहे विमान की पटना हवाई अड्डे पर कराई गई आपातकालीन लैंडिंग।ढाका से काठमांडू रूट पर जा रही थी फ्लाइट।

बांग्लादेश से नेपाल जा रहे विमान की पटना हवाई अड्डे पर कराई गई आपातकालीन लैंडिंग।ढाका से काठमांडू रूट पर जा रही थी फ्लाइट।

बांग्लादेश से नेपाल को जा रही एक फ्लाइट की किसी कारणवश आपात लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर करानी पड़ गई। दोपहर करीब एक बजे के आसपास इस विमान को अचानक से पटना एयरपोर्ट पर उतारना पड़ गया। विमान पर “बोइंग बांग्लादेश” लिखा हुआ था जिससे पता चला कि यह फ्लाइट बांग्लादेश की है। विमान की लैंडिंग के बाद कोई भी यात्री बाहर नहीं उतारा गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह विमान बांग्लादेश से नेपाल की ओर जा रहा था , लेकिन किसी पैसेंजर के साथ अचानक से स्वास्थ्य को लेकर आपातकालीन स्थिति बन गई और इसी कारण से विमान को आनन – फानन में पटना में उतारना पड़ा। बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उस यात्री को विमान के अंदर ही स्वास्थ्य सुविधा दी गई। यात्री को बाहर नहीं निकाला गया। अब उसकी स्तिथि पहले से बेहतर बताई जा रही है। फ्लाइट अभी पटना एयरपोर्ट पर ही रोकी गई है , जिसकी टैक्निकल चैकिंग भी की जा रही है। फ्लाइट को काफी समय एयरपोर्ट पर हो चुका है और वह पटना हाईकोर्ट पर ही मौजूद है। यात्रियों को फ्लाइट से उतरने से मना किया और खाने – पीने के सामान की व्यवस्था फ्लाइट में ही की गई। फ्लाइट के रवाना होने में लग रहे समय का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है पटना एयरपोर्ट के संबंध में यह कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी वहाँ आपात स्थिति से संबंधित लैंडिंग हो चुकी हैं। एक मामला करीब एक साल पहले का भी था जिसमें फ्लाइट को 2 घंटे रोका गया था। पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को पहले से ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहाँ से “गो फर्स्ट” एयरलाइंस ने 3 मई से पाँच मई तक सारी फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं। बुधवार को इस समस्या से परेशान होकर यात्रियों ने हंगामा भी किया था। एयरलाइंस ने कहा था कि कंपनी अपने वित्तीय दायित्वों को निभाने में असमर्थ है।

Previous post

न्याय मित्र विजय हंसारिया ने सांसदों और विधायकों पर लंबित आपराधिक मामलों को तेजी से निपटाने की सुप्रीम कोर्ट से की सिफारिश।

Next post

गुजरात में 68 न्यायिक अधिकारियों के प्रमोशन को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती। सूची में शामिल है राहुल गाँधी को सजा सुनाने वाले जज का भी नाम।

Post Comment

You May Have Missed