Loading Now
×

कैबिनेट की अपाइंटमेंट कमेटी ने तीन आईपीएस के नाम सॉर्टलिस्ट करने के बाद प्रवीण सूद को बनाया सीबीआई का नया निदेशक।

कैबिनेट की अपाइंटमेंट कमेटी ने तीन आईपीएस के नाम सॉर्टलिस्ट करने के बाद प्रवीण सूद को बनाया सीबीआई का नया निदेशक।

सीबीआई के नये निदेशक के रूप में प्रवीण सूद को नियुक्त किया गया है। प्रवीण सूद को दो साल का कार्यकाल दिया गया है। सूद इससे पहले तक कर्नाटक के डीजीपी का कार्यभार संभाल रहे हैं। सूद , सीबीआई के वर्तमान डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का स्थान लेंगे जिनका कि कार्यकाल पूरा हो चुका है। उच्च स्तरीय समिति ने जिसकी की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री ने की थी , प्रवीण सूद के नाम पर मोहर लगाई। इस कमेटी में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे। सबसे पहले इस समिति ने अधिकारियों के नामों में से तीन अधिकारियों के नाम निकाले और उसके बाद सूद के नाम को फाइनल किया गया। अपांइटमेंट कमेटी के पास तीन नामों में कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद , फायर सर्विस – सिविल डिफेंस – होम गार्ड के डीजी ताज हसन तथा मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना का नाम शामिल था।

प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं तथा सीबीआई के वर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर थे , उसके बाद सीबीआई से जुड़े। सीबीआई निदेशक का सामान्य कार्यकाल दो वर्ष का होता है जिसे कि पाँच साल तक बढ़ाया जा सकता है। प्रवीण सूद को जिम्मेदारी कुछ ऐसे समय में मिली है जब एजेंसी कई संवेदनशील मुद्दों की जाँच कर रही है। इसमें कोरोना के समय के तथा कई राजनीतिक मुद्दों की जाँच शामिल है।

Previous post

महाराष्ट्र के अकोला में दो पक्ष हुए आमने-सामने। तनाव की स्थिति को लेकर लागू की गई धारा 144.

Next post

कांग्रेस अध्यक्ष को पंजाब की संगरूर कोर्ट का समन। बजरंग दल की पीएफआई से तुलना करके फँस गये हैं खरगे।

Post Comment

You May Have Missed