राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडा 25 अगस्त से 8 सितम्बर
जिला संवाददाता आशीष पटेल राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक हर वर्षकी भांति इस वर्ष भी CHHmO डॉ. एम. पी. माहेश्वरी जिला- बलौदा,बाजार भाटा पारा अंधत्व जिला नोडल अधिकारी एवं सिविल सर्जन हां. आर के अपस्थी एवं ब्लाक मेडिकल आफिसर हो. छ ए० एस चौहान के मार्गदर्शन में विभिन्न स्कूल एवं कालेज पं. दौलत राम शर्मा महाविद्यालय कसडोल में नेत्र सहा अधिकारी श्री. श्याम सुन्दर साहू श्री एस.एस.साहू, एवं श्री. यू के. पटेल सभी नेत्र अधिकारियों के द्वारा नेत्र दान के बारे में बताया गया। नेत्र सहा अधिकारी श्री. श्याम सुन्दर साहू पी०एच. सी. कटमी ने श्रीमति रेखा राठौर,आंखों की सामान्य बीमारीयों के बारे में अवगत कराते हुए हमें अपनी कानिया (स्वच्छ पटल) को कैसे स्वस्थ और सुरक्षित रख सकते हैं। नेत्र दान कब,कौन और कैसे किया जाता है। और इसका लाभ किसे मिलता है।जानकारी दी गई। आज कल टी.पी और मोबाइल अधिक मजरीक में चलाने से हमारी आखें शुष्क हो जाती है।जिससे हमे आंखो में खुजली, जलन आदि थे टी. नेत्र सहा अधिकारी ने बताया कि नाशवान है।शरीर अमर है आत्मा नेत्र दान से स्वयं मिले परमात्मा जीते जी रक्त दान – मृत्यु के बाद नेत्र दान, मृत्यु के बाद शरीर को जलाया या दफनाया जाता हैं।क्यों ना हम समाज में एक ऐसी परम्परा बनायें की इनमें से एक नेत्र दान की परम्परा हो ।श्री लंका एक ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा नेत्र दान होता है। हमारा लक्ष्य सेवा चाहिए की हम अपने जीवन काल में एक नेत्र दान करने का संकल्प लें और समाज को नेत्र दान के लिए जागरूक करे।
Post Comment