Manmohan Singh Memorial : मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए कांग्रेस ने मांगी जगह, मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह की मांग की। आपको बता दें कि मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली और उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा।
कांग्रेस के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा PM मोदी को लिखा गया पत्र पोस्ट किया गया जिसमें कहा गया कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से फोन पर बात करके व एक पत्र लिखकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पुरजोर अनुरोध किया कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Post Comment