Loading Now
×

1 अरब डॉलर की वित्तपोषण के बाद Adani Group के शेयरों में तेजी, AGM से पहले दिखाईदी जोरदार बढ़त

1 अरब डॉलर की वित्तपोषण के बाद Adani Group के शेयरों में तेजी, AGM से पहले दिखाईदी जोरदार बढ़त

नई दिल्ली:

आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. सुबह के कारोबार में ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान में नजर आए. इसकी सबसे बड़ी वजह रही अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) द्वारा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के लिए 1 अरब डॉलर की बड़ी फाइनेंसिंग हासिल करना.

यह निवेश अपोलो-प्रबंधित फंड्स और अन्य वैश्विक निवेशकों के समूह द्वारा किया गया है, जो भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में उनके विश्वास को दर्शाता है।

अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

इस डील का सबसे ज्यादा फायदा अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयर को मिला. शुरुआती के कारोबार में यह 4.60% यानी 62.30 रुपये की बढ़त के साथ 1,417.10 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.

आइए जानते हैं बाकी शेयरों का हाल (सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर): 

1) अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 2.53% यानी 24.30 रुपये की तेजी आई और यह 984.80 रुपये पर था.

2) अदाणी एंटरप्राइजेज 2.08% यानी 51.30 रुपये चढ़कर  2,523.30 रुपये पर पहुंच गया.

3) एनडीटीवी (NDTV) का शेयर भी आज बढ़त में रहा और 1.98% यानी 3.01 रुपये की तेजी के साथ 155.00 रुपये पर पहुंच  गया.

4) अदाणी टोटल गैस के शेयर में 1.80% की वृद्धिहुई और यह 641.05 रुपये पर पहुँच गया।

5) अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 1.62% अर्थात 13.55 रुपये का बढ़तआया और यह 850.75 रुपये पर स्थिर रहा।

6) अदाणी पावर में भी तेजी दिखी और यह 1.14% यानी 6.15 रुपये बढ़कर 544.15 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया.

AGM से पहले शेयरहोल्डर्स में दिखा जोश

आज अदाणी ग्रुप की दो बड़ी कंपनियों की सालाना आम बैठक (AGM) भी हो रही है. अदाणी एंटरप्राइजेज की AGM सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी, जबकि अदाणी पोर्ट्स की AGM दोपहर 12:30 बजे से होनी है.

इन बैठकों में समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी निवेशकों से बातचीत करेंगे। AGM में समूह की आगामी योजनाओं और कुछ महत्वपूर्ण ऐलानों की उम्मीद है, जिससे निवेशकों में उत्साह और शेयरों में तेजी आई है।

Post Comment

You May Have Missed