Loading Now
×

Adani Group AGM 2025: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर ग्रीन एनर्जी तक…गौतम अदाणी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

Adani Group AGM 2025: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर ग्रीन एनर्जी तक…गौतम अदाणी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप सालाना आम बैठक (AGM) आज यानी मंगलवार, 24 जून को आयोजित की गई. इसकी शुरुआत ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के संबोधन से हुई. अपने संबोधन की शुरूआत में गौतम अदाणी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना के जवानों की ओर से दिखाए गए शौर्य और साहस की सराहना की. 

उन्होंने कहा कि भारत शांति के मूल्य को जानता है, लेकिन अगर कोई चुनौती देता है तो भारत उसे उसकी बोली में जवाब देना भी जानता है। उन्होंने शेयरधारकों के समक्ष अदाणी ग्रुप की कंपनियों के प्रदर्शन के आंकड़े भी प्रस्तुत किए। गौतम अदाणी के भाषण की मुख्य 10 बातें हम आपको बताते हैं।

“भारत शांति की अहमियत समझता है लेकिन…”: गौतम अदाणी

गौतम अदाणी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे बहादुर जवानों ने यह दिखाया कि वे न तो शोहरत के लिए खड़े होते हैं, न ही मेडल के लिए…वे सिर्फ और सिर्फ अपने कर्तव्य के लिए खड़े होते हैं. भारत शांति की अहमियत समझता है, लेकिन अगर कोई आंख दिखाता है तो भारत उसे उसकी ही भाषा में जवाब देना भी जानता है.

मिडिल ईस्ट में जारी तनाव के बीच भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था

मिडिल ईस्ट में हो रहे संघर्ष ने यूरोप की ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स आपूर्ति पर गंभीर प्रभाव डाला है. आर्थिक क्षेत्र में यूरोप का उत्साह कमज़ोर हुआ है. अमेरिका भी अपने संकटों का सामना कर रहा है। लेकिन इन सभी उठापटक के बीच भारत दृढ़ता से खड़ा है और सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है।

अदाणी डिफेंस ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अहम भूमिका निभाई

​​अदाणी डिफेंस ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत की सेना की जरूरतों को पूरा किया. अदाणी डिफेंस में बने ड्रोन आसमान में आंख और हमले की तलवार बन गए. अदाणी डिफेंस के एंटी-ड्रोन सिस्टम ने हमारे सुरक्षा बलों और नागरिकों की रक्षा करने में मदद की. 

प्राकृतिक संसाधन के क्षेत्र में 2026 तक 30% वृद्धि हासिल करने की राह पर

अदाणी ग्रुप प्राकृतिक संसाधनों के क्षेत्र में वित्त वर्ष 2026 तक 30 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त करने के लक्ष्य पर है। इस वर्ष 47 मिलियन टन कोयला और लौह अयस्क का उत्पादन एक नए रिकॉर्ड के रूप में हुआ है। उन्होंने बताया कि हमने हाइड्रोजन पर चलने वाले भारत के पहले खनन ट्रक को चलाने की जिम्मेदारी भी ली है।

अदाणी पोर्ट ने 450 MMT कॉर्गो हैंडलिंग की, गति शक्ति मिशन को बढ़ावा

अदाणी पोर्ट ने 450 मिलियन मिट्रिक टन कॉर्गो की हैंडलिंग की है. उन्होंने कहा कि मैरीन, ट्रकिंग, वेयरहाउसिंग और माल की आवाजाही से हम भविष्य के लिए ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी बना रहे हैं. इस तरह से हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गति शक्ति मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं. 

अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज वित्त वर्ष 2026-2027 तक बनाएगी 10 गीगावाट सोलर मॉड्यूल

अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज वित्त वर्ष 2026-2027 तक 10 गीगावाट के एकीकृत सौर मॉड्यूल बनाएगी. अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज भारत के हरित लक्ष्यों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इलेक्ट्रोलाइजर और सोलर मॉड्यूल बना रही है. सोलर मॉड्यूल बनाने वाली यूनिट का विस्तार किया जा रहा है.

अदाणी ग्रीन बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा रिनिव्यूबल एनर्जी पार्क

अदाणी पावर ने 100 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन की सीमा को पार कर लिया है. इतना उत्पादन किसी भी प्राइवेट कंपनी ने नहीं किया है. हम 2030 तक 31 गीगावाट बिजली उत्पादन लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. अदाणी ग्रीन भारत में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रहा है. यह इतना बड़ा है कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है. 

2030 तक 100 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य

2030 तक 50 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करने का उद्देश्य रखा गया है। थर्मल, रिन्यूएबल ऊर्जा और हाइड्रो पावर को मिलाकर 2030 तक 100 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

अदाणी सीमेंट ने 2027-28 तक 140 मिलियन टन उत्पादन करने का रखा लक्ष्य

अदाणी सीमेंट ने 2027-28 तक 140 मिलियन टन उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है. समूह ने इस लक्ष्य का 72 फीसदी अभी हासिल कर लिया है. अदाणी सीमेंट 100 मिलियन टन से अधिक का उत्पादन कर रहा है.

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी परियोजना हो रही साकार

भारत की सबसे महत्वाकांक्षी पुनर्वास परियोजना मुंबई के एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में आकार ले रही है. धारावी पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत 10 लाख से ज्यादा लोगों को झुग्गियों से बाहर निकलकर आधुनिक टाउनशिप में बसने का मौका मिलेगा। धारावी सोशल मीडिया मिशन में युवा विकास के लिए स्किल डवलपमेंट, स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

Post Comment

You May Have Missed