Loading Now
×

IND vs ENG: लीड्स में 5 शतक के बाद भी क्यों हार गई टीम इंडिया, ये हैं हार के 5 बड़े कारण

IND vs ENG: लीड्स में 5 शतक के बाद भी क्यों हार गई टीम इंडिया, ये हैं हार के 5 बड़े कारण

Reasons why India missed a golden chance to win Leeds Test : लीड्स के हेडिंग्ले में हुए एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया और जीत के साथ सीरीज का आगाज किया है. भारतीय टीम के लिए इस मैच में पांच शतक लगे, लेकिन टीम इंडिया फिर भी मैच हार गई. पहली पारी में जायसवाल, कप्तान गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया था. जबकि दूसरी पारी में केएल राहुल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और ऋषभ पंत ने भी शतक लगाकर इतिहास रच दिया. (India first team to lose a Test despite five centurions)

भारत के जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट लिए। यह कुछ ऐसी बातें थीं, जो इस टेस्ट में भारत के लिए सकारात्मक रही। दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी काफी शानदार रही, जिसने उम्मीद जगाई है कि भारतीय टीम अगले मैच में मुकाबला कर सकती है, इसके लिए कुलदीप की आवश्यकता होगी और चयन में कुछ परिवर्तन करने की जरूरत होगी।

क्यों लीड्स में हार गया भारत

इस मुकाबले को लेकर NDTV के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने भारत की हार के पांच कारण बताते हुए कहा,”आप पास मैच में चार परिस्थितियां ऐसी आई थी, जहां से आप इंग्लैंड को बाहर कर सकते थे. दूसरे दिन 430/3 आप तीन थे. आप वहां से 500-550 आराम से कर सकते थे. आप 470 पर सिमट गए. दूसरी पारी में आपके पास 350 की लीड थी और उसे आप 400-425 तक आराम से लेकर जा सकते थे. आपके निचले क्रम (7 के बाद) ने पहली पारी में 10 रन और दूसरी पारी में 20 रन जोड़े.”

बोरिया मजूमदार ने आगे कहा,”जब आप ऐसा मैच खेल रहे हो, आपने छह कैच ड्रॉप किए. दूसरी पारी में आपने बेन डकेट को 98 पर ड्रॉप किया. आपने 40-50 रन दिए मिसफील्ड से. आप यह मैच 100 फीसदी निकाल सकते थे, लेकिन आपने डिसिप्लिन नहीं दिखाया. इंग्लैंड अपने बेस्ट में नहीं थी. कई दफे पीछ थे, लेकिन उसने वापसी की और आपसे मैच छीनकर ले गई. आपको इस मैच से यह सभी चीज याद रखनी चाहिए.”

यहां से क्या सबक लेना चाहिए टीम इंडिया को

वहीं इस मैच में भारतीय टीम क्या सकारात्मक ले सकती है, इसको लेकर उन्होंने कहा,”पॉजिटिव तो बहुत सारे है. पहला जो बहुत महत्वपूर्ण है वह है आपकी बल्लेबाजी. सबसे कहा था कि हम इन पिचों पर इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. पांच शतक लगे हैं भारत के लिए विदेशी धरती पर, इससे पहले कभी नहीं हुआ है. शुभमन गिल, ऋषभ पंत बैट-टु-बैक, यशस्वी जायसवाल. यह शानदार प्रयास था और केएल राहुल का शतक को उनकी अभी तक का बेस्ट है. बैटिंग सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू रहा. बुमराह का पहली पारी का विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा का दूसरी पारी का स्पैल भी सकारात्मक रहा.”

भारत पहला टेस्ट हार गया है, ऐसे में इस सीरीज में क्या वो वापसी कर पाएगा और यह सीरीज अंत में कौन कितने से जीतेगा, इसको लेकर जब उनसे सवाल हुआ तो उन्होंने कहा,”सीरीज का फाइनल आकड़ा बोलना बहुत मुश्किल है यहां से. पहला ही मैच हुआ है. आपने देखा है कि भारत ने पांचो दिन फाइट किया है. आखिरी सेशन, आखिरी घंटे तक मैच गया है. यह शानदार मैच था ऑवरऑल. अभी से कोई प्रडिक्शन करना मुश्किल होगा.” 

बोरिया मजूमदार ने आगे कहा,”आप सोचिए कि कुलदीप यादव इस टीम में होते, शार्दुल ठाकुर की जगह. रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव वहां बॉल डाल रहे होते. वो रफ्फ यूज कर रहे होते तो रिजल्ट अलग ही हो सकता था. सीखने के लिए कई चीजें थी. यहां से प्रडिक्ट करना कठिन है, लेकिन भारत ने फाइट किया है.”

Previous post

Adani Group AGM 2025: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर ग्रीन एनर्जी तक…गौतम अदाणी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

Next post

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने खत्म कर दी धोनी की बादशाहत, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने

Post Comment

You May Have Missed