Loading Now
×

फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिका-UK-कनाडा के लोगों से लाखों की ठगी

फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिका-UK-कनाडा के लोगों से लाखों की ठगी

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने एक इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है. ठग एक ट्रैवल एजेंसी की आड़ में अमेरिका, यूके और कनाडा के लोगों से फ्लाइट बुकिंग और रिफंड के नाम पर ठगी कर रहा था. पुलिस ने इस मामले 40 साल के अक्षय शर्मा को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के कीर्ति नगर का रहने वाला है. वो AVS Holidays नाम की ट्रैवल कंपनी का डायरेक्टर है. वो इस फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड है.

यह गिरोह कई सालों से फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर एडवर्टाइजमेंट के जरिए विदेशियों को शिकार बना रहा था. डीसीपी IFSO अमित कौशिक के मुताबिक आरोपी गूगल और सोशल मीडिया पर अपनी फर्जी वेबसाइट्स को फ्लाइट बुकिंग सर्विस की तरह प्रमोट करते थे. जब विदेशी ग्राहक इनसे संपर्क करते थे, तो उनकी कार्ड जानकारी और व्यक्तिगत डेटा ले लिया जाता था. टिकट बुक करने के बाद ये लोग खुद ग्राहक बनकर एयरलाइंस को फर्जी मेडिकल या डेथ सर्टिफिकेट पेश करके रिफंड के लिए दावा करते थे। कई बार रिफंड की राशि में से थोड़ा पैसा वापस कर दिया जाता था। लेकिन शेष राशि पूरी तरह से हड़प ली जाती थी.

पुलिस ने एक छापेमारी के दौरान 36 लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन और 4 हार्ड ड्राइव ज़ब्त की हैं। इनमें सैकड़ों नकली मेडिकल और डेथ सर्टिफिकेट पाए गए हैं, जो रिफंड क्लेम प्राप्त करने के लिए उपयोग किए जाते थे। अक्षय शर्मा ने पूछताछ में वर्षों से नकली कॉल सेंटर्स चलाने की बात स्वीकार की है। उसने कहा कि वह और उसके सहयोगी विदेशी नागरिकों को लक्षित करके ट्रैवल एजेंट के रूप में पेश होते थे और एयरलाइंस से रिफंड प्राप्त करने में धोखाधड़ी करते थे।

स्पेशल सेल की टीम ने तकनीकी जांच, डिजिटल फॉरेंसिक, टेलीफोन कॉल्स और इंटरनेशनल एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेशन के ज़रिए इस पूरे गिरोह की कड़ियों को जोड़ा. अब पुलिस अन्य साथियों की तलाश कर रही है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ी एजेंसियों से संपर्क में है, ताकि इस पूरे नेटवर्क को खत्म किया जा सके.

Previous post

राहुल निकला फैजल, दिल्ली में 3 साल तक धर्म छिपाकर हिंदू लड़की का शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार

Next post

महाराष्ट्र : हिंदी थोपने पर मनसे और सरकार की बैठक बेनतीजा, राज ठाकरे का दादा भुसे से तीखा सवाल

Post Comment

You May Have Missed