जेफ बेजोस, लॉरेन सांचेज की हुई शादी, देखिए कपल की पहली तस्वीर
वेनिस:
ब्लैक सूट में जेफ बेजोस और व्हाइट गाउन में लॉरेन सांचेज के चेहरे पर खिली मुस्कान देखते ही बन रही थी… अमेज़न कंपनी (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ ने शुक्रवार को इटली के वेनिस में लैगून में एक द्वीप पर शादी कर ली. इस शादी में बेहद अमीर और मशहूर लोगों की मौजूदगी रही. ये भव्य शादी समारोह मीडिया की नजरों से दूर रहा. लेकिन अब कपल की पहली तस्वीर सामने आ गई है.
दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस ने पत्रकार लॉरेन सांचेज से शादी के लिए इटली के सुंदर शहर वेनिस का चयन किया। ‘सदी की सबसे बड़ी शादी’ में पार्टिसिपेट करने के लिए दुनिया भर से लगभग 200 से 250 प्रमुख मेहमान आए। इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर, बिल गेट्स, ओपरा विन्फ्रे, ऑरलैंडो ब्लूम, जॉर्डन की रानी, क्रिस जेनर, किम और क्लोई कार्डेशियन जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।
शादी के बाद सांचेज के वेरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट (laurensanchezbezos) से दो तस्वीरें पोस्ट की गईं हैं. हाल ही में बने इस अकाउंट पर केवल यही दो तस्वीरें पोस्ट की गईं हैं. फोटो में कोई कैप्शन नहीं लिखा गया है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि तस्वीर कहां से ली गई हैं. जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज के शादी समारोह का विरोध भी वेनिस शहर में देखने को मिला. कई लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी किया.
Post Comment