Loading Now
×

शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई, उठ रहे कई सवाल… आखिर हुआ क्‍या?

शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई, उठ रहे कई सवाल… आखिर हुआ क्‍या?

मुंबई: कांटा लगा फेम एक्‍ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. वह 42 साल की थीं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शेफाली जरीवाला की मौत की वजह कार्डियक अरेस्‍ट हो सकता है. शेफाली जरीवाला को बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया था, जहां अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने उन्‍हें ‘डेड ऑन अराइवल’ घोषित कर दिया. शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके अंधेरी स्थिति लोखंडवाला के घर बीती रात मुंबई पुलिस पहुंची थी, जहां फोरेंसिक टीम भी उस दौरान मौजूद थी. ऐसे में कई सवाल भी उठ रहे हैं. शेफाली जरीवाला की मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. 

शेफाली जरीवाला की सोसायटी के गार्ड ने क्‍या बताया?

शेफाली जरीवाला की सोसायटी के गार्ड ने बताया, ‘रात करीब 10:30 बजे शेफाली जरीवाला को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था. उससे पहले रात 9 बजे उनके पति पराग त्यागी मोटरसाइकल से सोसाइटी में आए थे, उनके लिए मैंने ही गेट खोला था. सोसाइटी कंपाउंड में परसों शाम में ही मैडम और पराग अपने कुत्ते के साथ नजर आए थे.’ गार्ड ने बताया कि पुलिस रात से ही अंदर मौजूद है. मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट की दो गाड़ियां थी, एक चली गई, एक है. शेफाली मेडम को अस्पताल ले जाने के बाद एक आदमी मोटरसाइकिल पर आया, उनका दोस्त लग रहा था और बताया कि शेफाली नहीं रहीं. हमको सुन कर यकीन ही नहीं हुआ कि परसो नजर आई थी मैडम और आज हमारे बीच नहीं हैं.

क्‍या हुआ था…

  • इनिशियल रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि शेफाली की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है, लेकिन पोस्टमार्टन के बाद ही मौत के पीछे की वजह साफ होगी.
  • रात करीब 10:30 बजे शेफाली जी को अस्पताल ले गए.
  • रात 1 बजे शेफाली के घर पहुंची मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम की टीम अब तक घर के अंदर मौजूद है और जांच कर रही है.
  • घर में परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

रात में शेफाली के घर काम करने वाली रसोइया और घरेलू काम करने वालों को पूछताछ के लिए अंबोली पुलिस थाने लाया गया है.

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है, लेकिन मौत की असल वजह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगी।



अचानक हुई तबीयत खराब और…

शेफाली जरीवाला ने रियालिटी शो ‘बिग बॉस-13’ में भी भाग लिया था. ‘बिग बॉस-13’ की वह दूसरी प्रतिभागी हैं, जिनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्‍ट बताया जा रहा है। सिद्धार्थ शुक्‍ला की मृत्यु भी हार्ट अटैक के कारण पहले ही हो चुकी थी. सूत्रों के अनुसार, पिछली रात शेफाली जरीवाला की सेहत अचानक बिगड़ गई थी। तबीयत इतनी खराब हुई कि उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही शेफाली जरीवाला का निधन रास्ते में हो गया था। रात करीब 12.30 बजे कूपर अस्पताल, अंधेरी में उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अब पोस्टमॉर्टम के बाद ही उनकी मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।

क्‍या होता है कार्डियक अरेस्ट

कोरोना वायरस संक्रमण के बाद से दुनियाभर में कार्डियक अरेस्ट से मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले अमेरिका में ही हर साल 3,50,000 लोगों की हर साल कार्डियक अरेस्ट से मौत हो रही है. कार्डियक अरेस्ट एक ऐसी स्थिति है, जिसमें दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है. यानि दिल के जरिए शरीर के अन्‍य अंगों को खून पहुंचना बंद हो जाता है. ऐसे में कुछ ही समय में शख्‍स की मौत हो जाती है. बताया जा रहा है कि शेफाली जरीवाला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. 

गुजरात से थीं शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। वे 2002 में आए ‘कांटा लगा’ गाने के रीमिक्स वीडियो से हर जगह प्रसिद्ध हो गई थीं। इस गाने की प्रसिद्धि के बाद उन्हें लोग ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से पहचानने लगे थे। हालांकि उस समय इस गीत के बारे में कुछ विवाद उत्पन्न हुए थे, लेकिन शेफाली को अधिक पहचान प्राप्त हुई। शेफाली ने बिग बॉस 13 में प्रतियोगी के रूप में भाग लेकर बड़ी प्रसिद्धि प्राप्त की थी.

Previous post

दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के लिए शेफाली जरीवाला ने किया था एक्स पर आखिरी पोस्ट, आज मैं तुम्हारे बारे में सोच रही हूं…

Next post

ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए आतंकी लॉन्च पैड और ट्रेनिंग कैंप को फिर बना रहा पाकिस्तान

Post Comment

You May Have Missed