Loading Now
×

मां बनना चाहती थीं शेफाली जरीवाला, लेना चाहती थीं बच्चा गोद, बोली थीं- पति पराग मेरी भावनाओं को नहीं समझ पाए…

मां बनना चाहती थीं शेफाली जरीवाला, लेना चाहती थीं बच्चा गोद, बोली थीं- पति पराग मेरी भावनाओं को नहीं समझ पाए…

नई दिल्ली: शेफाली जरीवाला का शुक्रवार यानी 27 जून देर रात निधन हो गया. उन्होंने एक बार जिक्र किया था कि उनकी इच्छा है कि वह एक बच्चा गोद लें. उन्होंने कहा था, “यह एक बहुत ही बोल्ड स्टेप  है, विशेष रूप से उस संस्कृति में जिससे हम जुड़े हुए हैं. हर व्यक्ति की चाह होती है कि उसका बच्चा हो. बच्चा गोद लेने को आज भी समाज में विशेष दृष्टिकोण से देखा जाता है। यह उन व्यक्तियों के लिए है जो अपने बच्चे नहीं बना सकते। यह एक ऐसा कार्य है जिसे मैं हमेशा से करना चाहती थी, जब से मैंने गोद लेने के चरणों को जाना. “यह विचार मेरे लिए बहुत आकर्षक लगा.”

शेफाली ने शेयर किया खा कि उन्हें कम उम्र में ही समझ आ गया था कि कैसे कुछ पेरेंट्स बच्चों को छोड़ देते हैं. इस बात ने उन पर गहरा प्रभाव डाला. उन्होंने यह भी कहा कि शादी के 4-5 साल बाद उन्हें बच्चे पैदा करने के बारे में लोग सवाल करने लगे, जिसे वह सामान्य मानती थीं. उन्होंने बताया कि वह एक बच्ची को गोद लेना चाहती थीं, लेकिन पराग मेरी भावनाओं को नहीं समझ पाए. इसलिए गोद लेने जैसे बड़े फैसले के लिए यह जरूरी था कि पराग और मैं एक जैसा सोचें. इसमें कुछ समय लगा. मुझे लगता है कि बिग बॉस के घर में मेरे से दूर रहने के बाद मुझे और पराग को परिवार बनाने के बारे में सोचना पड़ा. जब मैं बाहर आई, तो हमने अपने परिवारों के साथ इस पर चर्चा की. पराग का परिवार बहुत सहायक था, लेकिन मेरे माता-पिता अभी भी इस फैसले को स्वीकार करने की प्रक्रिया में हैं.”

शेफाली ने यह भी बताया कि भारत में गोद लेने की प्रक्रिया में अनेक विधिक चरण शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि “देश में कई कानून हैं, जिनमें प्राधिकरण की जांच, दस्तावेज और परामर्श शामिल हैं।” इस वजह से गोद लेने का विकल्प सरल नहीं था।

बता दें कि शनिवार शाम को ओशिवारा श्मशान घाट पर शेफाली का अंतिम संस्कार किया गया. पराग त्यागी उनके अंतिम संस्कार के दौरान रो पड़े. परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त और कई टेलीविजन हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए.

Post Comment

You May Have Missed