Loading Now
×

दुल्हन से पहले दूल्हे को लेकर भाग गई घोड़ी, बरातियों की भी फटी रह गई आंखें

दुल्हन से पहले दूल्हे को लेकर भाग गई घोड़ी, बरातियों की भी फटी रह गई आंखें

Ghodi runs with groom: सोशल मीडिया पर निरंतर ऐसे वीडियो शेयर होते हैं, जो हंसी रुकने नहीं देते हैं। इंटरनेट पर इन दिनों एक शादी का वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहा है, जिसमें दूल्हा घोड़ी पर बैठा होता है और अचानक बारात से गायब हो जाता है। क्यों? एक फुर्तीला पटाखा और घोड़ी की बेताब स्पर्धा। इस वीडियो ने दर्शकों को इतनी ठहाके लगवाए कि लोग इसे अब तक की सबसे मजेदार शादी की क्लिप मान रहे हैं।

वीडियो में क्या है खास? (Funny groom horse video)

वीडियो की शुरुआत एक सामान्य शादी के दृश्य से होती है. दूल्हा घोड़ी पर सवार है, चारों ओर बरातियों की भीड़ है, डीजे पर तेज म्यूजिक बज रहा है और ढोल-नगाड़ों की आवाज माहौल को और भी खुशनुमा बना रही है, तभी वहां दो लोग एक खाट लेकर आते हैं और उसे खड़ा कर देते हैं. यह सब देखकर लोग हैरान तो होते हैं, लेकिन माहौल में उत्सव का आनंद बना रहता है, लेकिन तभी एक व्यक्ति अचानक तेज धमाका कर देता है। पटाखों की आवाज सुनते ही घोड़ी डर जाती है और uncontrolled होकर भागने लगती है। उसके ऊपर बैठा दूल्हा भी उसी के साथ दौड़ जाता है। बराती, फोटोग्राफर और चारों ओर खड़े लोग कुछ जान पाते इससे पहले ही घोड़ी और दूल्हा नजरों से गायब हो जाते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल (Ghodi took groom viral clip)

यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @Guruji___ नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, दूल्हा दुल्हन को ले जाने से पहले ही घोड़ी दूल्हे को लेकर भाग गई. यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई और हजारों बार देखा जा चुका है. यूजर्स इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, कोई इसे घोड़ी एक्सप्रेस बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि इस शादी में बस बारात ही रह गई, दूल्हा तो चला गया.

Previous post

मां बनना चाहती थीं शेफाली जरीवाला, लेना चाहती थीं बच्चा गोद, बोली थीं- पति पराग मेरी भावनाओं को नहीं समझ पाए…

Next post

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने अंतरिक्ष में भारत की उड़ान को किया सलाम, कहा- बच्चों में बढ़ा स्पेस में जाने का जज्बा

Post Comment

You May Have Missed