Loading Now
×

IND vs ENG, 2nd Test: भारतीय XI में एक- दो नहीं बल्कि तीन बदलाव संभव, अब नंबर 3 पर होगी इस बल्लेबाज की एंट्री

IND vs ENG, 2nd Test: भारतीय XI में एक- दो नहीं बल्कि तीन बदलाव संभव, अब नंबर 3 पर होगी इस बल्लेबाज की एंट्री

India’s predicted Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है. एजबेस्टन में भारतीय टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है, इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक कुल सात टेस्ट मुकाबले खेले हैं, लेकिन जीत का स्वाद नहीं चखा है और इनमें से तीन बार भारत को पारी के अंतर से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में यह टेस्ट मैच भारत के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. दूसरी ओर भारतीय इलेवन में बदलाव की संभावना है.

वर्क लोड के चलते नहीं खेल सकते जसप्रीत बुमराह

पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने 43 ओवर फेंके थे, पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट चटकाए, लेकिन दूसरी पारी में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में बुमराह थकावट के संकेत देते हुए नजर आए, उनकी गेंदबाजी देखकर स्पष्ट था कि वो थके हुए थे। इस स्थिति में सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि क्या बुमराह दूसरे टेस्ट में शामिल होंगे। लेकिन वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए यह पहले से ही निर्धारित कर लिया गया है कि भारतीय गेंदबाज 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में केवल तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। इस स्थिति में उम्मीद है कि उन्हें अगले टेस्ट में विश्राम मिलेगा. असल में, पहले और दूसरे टेस्ट के बीच 8 दिन का विश्राम था। लेकिन बुमराह भारत के प्रमुख खिलाड़ी हैं, इसलिए प्रबंधन उन्हें आगामी मैचों के लिए पूरी तरह से स्वस्थ रखना चाहेंगे। ऐसे में यह पूरी संभावना है कि बुमराह दूसरे टेस्ट मैच में भाग नहीं लेंगे।

बुमराह की जगह कौन ?

अब सवाल उठता है कि यदि बुमराह नहीं खेले तो उनकी जगह किस गेंदबाज को मौका मिलेगा. भारत के पास अर्शदीप सिंह और आकाश दीप जैसे जबरदस्त गेंदबाज हैं. आकाश दीप,  बुमराह की जगह इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.

भारत की इलेवन में तीन बदलाव संभव

इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार भारत अपने नए नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकता है.  रिपोर्ट के अनुसार करुण नायर भारत के नए नंबर तीन बल्लेबाज होंगे. वहीं, साई सुदर्शन को इलेवन से बाहर किया जा सकता है उनकी जगह ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मिल सकती है. इसके अलावा भारत जिन दो अन्य बदलावों पर विचार कर रहा है, वे हैं – शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश रेड्डी और कार्यभार प्रबंधन के कारण आराम दिए गए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप.

Previous post

लोग इतनी जल्दी घर से बाहर क्यों निकले? 40 घंटे के जाम और 3 मौतों के बाद हाईवे बॉडी ने दिया चौंकाने वाला बयान

Next post

ये माचा-माचा क्या है! दिल्ली से लंदन तक ड्रिंक ने क्यों मचाया क्रेज? सूखने लगे जापान में चाय बागान 

Post Comment

You May Have Missed