Loading Now
×

बिहार: लॉरेंस बिश्नोई बनकर युवकों ने की 10 लाख की रंगदारी की मांग, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

बिहार: लॉरेंस बिश्नोई बनकर युवकों ने की 10 लाख की रंगदारी की मांग, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कटिहार सहायक थाना पुलिस औऱ विशेष कार्य बल (STF) ने मामले में किशनगंज से अभिमन्यु कुमार और अमर कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया है. 

सूत्रों के अनुसार, दोनों संदिग्धों ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की वसूली की मांग की थी। यह मामला 2 जुलाई का है। पुलिस के अनुसार, अभिमन्यु ने रंगदारी की माँग करते हुए अपने व्हॉट्सएप की डीपी पर लॉरेंस की तस्वीर लगाई थी।

हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया कि अमर और अभिमन्यु दोनों ही फ्लिपकार्ट में काम करते थे और वहीं दोनों के बीच जान पहचान हुई थी. इसके बाद अमर ने अभिमन्यु को बताया था कि उसकी उसके पड़ोसी के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है और उसी ने अभिमन्यु से कहा था कि वो उसके पड़ोसी से रंगदारी मांगे. दोनों का बाद में रंगदारी से मिले पैसों को आपस में बांट लेने का प्लान था. 

पुलिस ने दोंनो कि किशनगढ़ से गिरफ्तार किया और फिर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 384 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

Post Comment

You May Have Missed