‘नया शॉट ओह!’, हैरी ब्रूक और ऋषभ पंत के बीच हुई मजेदार बात, वजह बनी ये शॉट
Rishabh Pant vs Harry Brook, India vs England 2nd Test: ऋषभ पंत विकेट के पीछे हों और कोई मजेदार किस्सा ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पंत और विपक्षी टीम के उभरते सितारे हैरी ब्रूक के बीच दिलचस्प बातचीत देखने को मिली। जिसका एक वीडियो starsportsindia द्वारा भी साझा किया गया है. साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रूक ने जब वाशिंगटन सुंदर के ओवर में एक अनोखा शॉट विकेट के पीछे खेला, तो पंत चकित रह गए। उन्हें ब्रूक को टक से देखते हुए देखा गया। जिसके बाद ब्रूक, पंत की चौंक को पहचानते हैं और कहते हैं, ‘एक नया!’ (यह नया शॉट है)। इसके उत्तर में पंत भी अपने विचार व्यक्त करते हैं और कहते हैं, ‘नया शॉट ओह!’ इसके बाद दोनों खिलाड़ी हंसने लगते हैं।
ब्रूक ने पूरा किया अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा करने में कामयाब रहे. एजबेस्टन में तीसरे दिन उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 234 गेंदों का सामना किया. इस बीच 67.52 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 17 चौके और एक बेहतरीन छक्का निकला.
Post Comment