रोडवेज बस की टक्कर से दिव्यांग युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत।
फतेहपुर – शेखर सिद्दीकी
बीती देर रात्रि को रोडवेज बस की जोरदार टक्कर से दिव्यांग युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के खूंटाझाल निवासी स्व बीरेंद्र सिंह का दोनों हाथों से दिव्यांग पैंतीस वर्षीय पुत्र बुद्धू शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे मऊदेव चौराहे से पैदल चलकर अपने गांव खूंटाझाल जा रहा था।जोनिहा से अमौली की तरफ आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी।बस की टक्कर से युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चालक गाड़ी लेकर मौके से भागने में कामयाब रहा।फतेहपुर से जोनिहा अमौली वाया बौने संचालित थी ये बस।जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे।मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।घर में रहकर मां के साथ घरेलू कार्यों में सहयोग करता था।बड़े पुत्र की मौत से मां उर्मिला व भाइयों का रो रो कर बुरा हाल रहा। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि मृतक के भाई ब्रजभान सिंह की तहरीर पर रोडवेज चालक का लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Post Comment