रीवा जिले मे गुढ़ विधान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ब्यौहरा मे पूंजीपतियों का बना है दवदवा! गरीव ब्यौहरा 461 निवासी राजकुमार साकेत की खरीदी जमीन पर पैसे के बल पर कब्जा
रीवा जिले के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम पंचायत ब्यौहरा के ब्यौहरा 461 के निवासी राजकुमार साकेत ने अपने पसीने के कमाई से मजदूरी कर करके अंजनी द्विवेदी जी से नगद कैस पर जमीन खरीदे थे जोकि रिकार्ड भी बता रहा है की राजकुमार साकेत ने जमीन आराजी क्रमांक 1और 3 नगद रुपये देकर खरीदा था जोकि यह 1 और 3 आराजी नंबर की जमीन ग्राम पंचायत ब्यौहरा के ब्यौहरा 461 मे है!
अंजनी द्विवेदी जी के सर्वसहमति से जोकि जमीन अंजनी द्विवेदी जी के नाम थी और वे अपने हिस्से की जमीन बेचे थे!राजकुमार साकेत द्वारा बृजेश द्विवेदी(शर्मा),
शत्रुशूदन द्विवेदी,बृजेन्द्र द्विवेदी से पूंछकर खरीदी गई थी क्यूंकि ये रिस्ते मे अंजनी द्विवेदी जी के पुस्तैनी हिस्सेदार और भाई-भतीजे हैं!सभी ने सहमति दे दी थी! पर अब एक समय ये आया है कि अंजनी द्विवेदी जी से इनकी कुछ वाद-विवाद हो जाने से राजकुमार साकेत द्वारा खरीदी गई जमीन अपने कब्जे मे ब्यौहरा पटवारी को पैसे से खरीदकर ले लिया गया है!ब्यौहरा पटवारी जाली-फर्जी काम करके राजकुमार साकेत की जमीन का नामांत्रण बृजेश द्विवेदी,शत्रुसूदन द्विवेदी,बृजेन्द्र द्विवेदी के नाम कर दिये हैं!हितग्राही राजकुमार साकेत का शासन-प्रशासन से मांग है की इस सारे विषय को संज्ञान मे लेकर मुझ गरीब को उचित न्याय दिलाने का कष्ट करे!और परेशान करने बालों पर उचित प्रशासनिक कार्रवाई करे
Reporter : Krishna Kant Mishra – Rewa
Post Comment