Loading Now
×

नजराना न मिलने की बजह से नही दिया जा रहा बिजली कनेक्सन मामला शहर संभाग रीवा का : कनिष्ठ अभियंता संजय सिंह सहित क्षेत्रीय लाइन मैन की भूमिका सवालों के घेरे में,

नजराना न मिलने की बजह से नही दिया जा रहा बिजली कनेक्सन मामला शहर संभाग रीवा का : कनिष्ठ अभियंता संजय सिंह सहित क्षेत्रीय लाइन मैन की भूमिका सवालों के घेरे में,

रीवा शहर में इन दिनों मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड रीवा शहर सभाग में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता संजय सिंह के द्वारा उपभोक्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है उक्त कनिष्ठ अभिपत्ता नियमों को धता बताकर उपभोक्ताओं से मोटी रकम बसूलते है कनेक्सन के नाम पर नजराना न देने वालो को ऐसा परेशान करते है जैसे अपभोक्ता उनकी निजी सम्पति प्राप्त कर रहा हैं, सबसे आश्चर्य चकित कर देने वाली बात तो यह है कि उक्त कनिष्ठ अभियंता एक सैनिक अनुरुद्ध तिवारी निवासी बेलौहा टोला रीवा को घरेलू कनेक्सन के लिये पहले 10 हजार रु लेकर कुछ दिन लटका कर रखे और दो माह बीत जाने के बाद पुनः पैसा की माग करने लगे तो सैनिक तिवारी ने पैसा देने से मना कर दिया तो  जेई सजय सिह बोले कि दूरी ज्यादा है कनेक्सन नही मिलेगा जबकि शहर संभाग में कनेक्सनों के नाम पर काफी गोरख धन्धा चल रहा है एक किलोमीटर की दूरी पर भी कई कनेक्सन जारी किये गये है अंत मे इन परेशानियों से तंग आकर सैनिक श्री तिवारी ने डिपाजिट योजना के अंतर्गत आवेदन दिया कि खंभा गाड़ कर कनेक्सन मिल जाय तो उक्त तानाशाह कनिष्ठ अभियन्ता संजय सिंह ने इस्टीमेट 895340 दिनाक 26 अप्रैल 2025 को बनाकर अपनी आई डी० में रोक कर रखा है और पैसे के चक्कर में अपनी आई डी० से सबमिट नही कर रहा है -उक्त बात की जानकारी कार्यपालन अभियंता नरेन्द्र मिश्रा को भी है परन्तु वह भी जानकर अनजान बने हुये है, पीडित सैनिक ने रीवा के मुख्य अभियंता एवं कलेक्टर मैडम का ध्यान आकर्षण कराते हुये उचित कार्यवाही की मांग की है।

Previous post

गुढ़ नगर परिषद की लचर व्यवस्था उजागर, कीचड़ और बदबू से बेहाल नागरिक

Next post

ककलपुर में भू-स्वामी को अपनी जमीन को जोतवाना पड़ गया महंगा परिवार के सदस्यों ने रोका न मानने पर तलवार डंडा से किया हमला

Post Comment

You May Have Missed