Loading Now
×

चचेरे भाई ने दी सड़क दुर्घटना की तहरीर। गंभीर हालत में युवक कानपुर भर्ती

चचेरे भाई ने दी सड़क दुर्घटना की तहरीर। गंभीर हालत में युवक कानपुर भर्ती

सुरेश पटेल- जाफरगंज फतेहपुर


जनपद के जाफरगंज।थाना क्षेत्र के बारा रोड पर बीते बुधवार को दो बाइक सवारों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रार्थी ज्ञान सिंह ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि।बीते बुधवार 23जुलाई को मेरा चचेरा भाई गंभीर सिंह पुत्र राम सिंह अपने भतीजे मयंक पुत्र बलवीर सिंह के साथ भाई की ससुराल बारा से वापस घर लौटते समय अनिल ईंट भट्ठा के पास शाम लगभग 5 बजे मऊदेव की तरफ से आ रहे बाइक सवार सुशांक तिवारी पुत्र दीपक तिवारी निवासी ग्राम धोबा मजरे रेंगना थाना चांदपुर ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे पीछे बैठे बाइक सवार के भतीजे मयंक सिंह को गंभीर चोटे आई हैं।जानकारी होने पर प्रार्थी अपने निजी साधन द्वारा घटना स्थल पहुंचा।घायल व्यक्ति को प्रार्थी गंभीर हालत में इलाज हेतु निजी साधन द्वारा कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां पर उसका इलाज चल रहा है।कार्यवाहक थाना प्रभारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed