Loading Now
×

बरसात में रास्ते का विवाद बना जानलेवा, पूर्व फौजी की संदिग्ध मौत

बरसात में रास्ते का विवाद बना जानलेवा, पूर्व फौजी की संदिग्ध मौत

फतेहपुर (रुद्रपुर) में कहासुनी के बाद बिगड़े हालात, पुलिस जांच में जुटी

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी ब्यूरो चीफ विशाल विचार

रुद्रपुर, देवरिया | थाना रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में सोमवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रास्ते के पुराने विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया और एक पूर्व सैनिक की जान चली गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामदयाल कुशवाहा पुत्र स्व. लालू कुशवाहा के रूप में हुई है, जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त थे।

बताया जा रहा है कि बरसात के कारण एक विवादित रास्ते पर वाहन फंसने की बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई। इसी दौरान रामप्रकाश निषाद वहां पहुंचे, जो किसी परिजन के निधन पर शोक जताने जा रहे थे। गाड़ी फंसने पर बहस हुई और मौके पर रामदयाल कुशवाहा के पहुंचने से बात और बिगड़ गई।

घटना के बाद रामदयाल कुशवाहा को तुरंत सीएचसी रुद्रपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने वृद्ध की मौत को संदिग्ध मानते हुए थाने में तहरीर दी है।

सूचना मिलते ही यूपी-112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। घटनास्थल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में विवाद के दौरान कहासुनी की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फील्ड यूनिट ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नामजद आरोपी विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी रुद्रपुर ने बताया कि सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयान दर्ज होने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी

Post Comment

You May Have Missed