ओवरटेक कर रहे अज्ञात बाइक सवार की लापरवाही से दो बाईकों में सवार तीन लोग जख्मी।
सुरेश पटेल
जाफरगंज
जनपद के जाफरगंज।थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव के समीप वीआईपी भट्ठा के पास लापरवाही पूर्वक बाइक चला रहे अज्ञात बाइक सवार द्वारा ओवरटेक करते समय दो बाईकों में सवार चार लोग गिरे।जिसमें तीन लोग गिरकर जख्मी हो गए।
चांदपुर के गूढेश्वर मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रहे दो बाईकों में सवार चार लोग अज्ञात बाइक सवार की लापरवाही के चलते सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे वीआईपी भट्ठा के पास बाईकों से गिरकर राधा देवी उम्र 25 वर्ष,संदीप 30 वर्ष,व 20 वर्षीय लक्ष्मी निवासीगण बहुआ थाना ललौली तीनों लोग चोटिल हो गए।तीनों को मामूली चोटे आई हैं।प्राइवेट इलाज कराकर आराम मिलने पर तीनों घर चले गए।
Post Comment