Loading Now
×

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत

नाले में नहाते वक्त पल में उतरे करंट की चपेट में आने से हुई घटना

शेखर सिद्दीकी
फतेहपुर

जनपद के थाना असोथर क्षेत्र के सरकंडी खास गांव में उस वक्त मातम पसर गया जब 15 वर्षीय किशोर होरीलाल पुत्र रामशंकर की नाले में नहाते समय करंट लगने से मौत हो गई।
घटना गुरुवार सुबह की है जब होरीलाल अपने गांव के कुछ अन्य युवकों के साथ नाले में स्नान करने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाले के किनारे लगे एक विद्युत पोल में करंट आ रहा था, जो बारिश के चलते गीली ज़मीन और पानी के संपर्क में आ गया। नहाते समय होरीलाल की उस पोल के संपर्क में आने से मौके पर ही झटका लग गया। करंट की चपेट में आते ही उसके साथियों ने यह सूचना उसके परिजनों को दी तो परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और करंट की चपेट से झुलसे से होरीलाल को गंभीर हालत में तत्काल जिला अस्पताल फतेहपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना असोथर पुलिस मौके पर पहुंची।
थानाध्यक्ष असोथर अभिलाष तिवारी ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में भी विद्युत पोलों की उचित अर्थिंग या मेंटेनेंस नहीं की गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
फिलहाल में गांव में शांति व्यवस्था सामान्य है। सरकंडी चौकी प्रभारी पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।

Post Comment

You May Have Missed