Loading Now
×

अनुसूचित जाति की बस्ती पर ज़बरन कब्ज़े के खिलाफ आज से धरने पर बैठेंगे पीड़ित

अनुसूचित जाति की बस्ती पर ज़बरन कब्ज़े के खिलाफ आज से धरने पर बैठेंगे पीड़ित

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी ब्यूरो चीफ विशाल विचार

रूद्रपुर (देवरिया)। रूद्रपुर नगर पंचायत के मस्जिद वार्ड की एक अनुसूचित जाति बहुल बस्ती के दर्जनों पीड़ित परिवार अब अपने हक़ और न्याय के लिए शांतिपूर्ण धरने की राह पकड़ चुके हैं। पीड़ितों ने घोषणा की है कि वे आज, 4 अगस्त को तहसील परिसर रूद्रपुर में धरने पर बैठेंगे, जिसकी अगुवाई मस्जिद वार्ड के सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती करेंगे।
धरने की घोषणा करते हुए रामप्रवेश भारती ने बताया कि रामाश्रय यादव ने दलित बस्ती की पैतृक जमीन और सार्वजनिक रास्ते पर फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे अवैध कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर पीड़ितों को धमकाया जा रहा है और उनके विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। इससे बस्ती के लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है।
पीड़ितों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं और दलित परिवारों की सामाजिक व मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है। लोगों का कहना है कि यह केवल ज़मीन का मामला नहीं, बल्कि संविधान प्रदत्त अधिकारों और सम्मान की लड़ाई है।
धरने में शामिल लोग प्रशासन से मांग करेंगे कि फर्जी बैनामे रद्द किए जाएँ, कब्जा हटाया जाए, झूठे मुकदमों को वापस लिया जाए और अनुसूचित जाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम के तहत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो। साथ ही वे यह भी चाहेंगे कि सरकारी ज़मीनों पर कब्जा जमाने वालों के विरुद्ध सख्ती बरती जाए और बस्ती को सुरक्षा प्रदान की जाए। रामप्रवेश भारती ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द उचित कार्रवाई नहीं की, तो यह शांतिपूर्ण आंदोलन आमरण अनशन में बदल जायेगा, तथा न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।

Post Comment

You May Have Missed