Loading Now
×

पूर्व बीडीसी एवं प्रबंधक के निधन पर शोक

पूर्व बीडीसी एवं प्रबंधक के निधन पर शोक

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी ब्यूरो चीफ विशाल विचार

रुद्रपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम बसडीला निवासी पूर्व बीडीसी व एंजिल्स फ्यूचर एकेडमी के प्रबंधक कृष्ण कन्हैया लाल श्रीवास्तव (उम्र 60 वर्ष) का ब्रेन स्ट्रोक होने से मंगलवार को निधन हो गया। स्व.श्रीवास्तव एक सप्ताह से महायोगी गोरखनाथ हास्पिटल गोरखपुर में भर्ती थे। उनका अंतिम संस्कार उनके ज्येष्ठ पुत्र अनुराग राज श्रीवास्तव ने मुखाग्नि देकर राजघाट गोरखपुर में किया। उनके निधन पर सांसद कमलेश पासवान, विधायक जयप्रकाश निषाद, मनोज शुक्ला, जोखई शुक्ला, रमेश श्रीवास्तव, संदीप साहनी, गौरव चौरसिया, दिनेश प्रकाश विश्वकर्मा, शब्बीर अहमद, एड.नागेन्द्र राव, विशवविजय कुमार मल्ल, अनुभव राज श्रीवास्तव, रामेश्वर विश्वकर्मा, राजकुमार वर्मा व श्रीवास्तव परिवार आदि ने शोक व्यक्त किया है।

Previous post

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी ने तनौरा नूरपुर, समौगर के बुर्ज मजरा, सरगन खेड़ा तह0 सदर के संभावित बाढ़ प्रभावित ग्राम क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया

Next post

सड़क पर बहते नाले में तैरते सरकार के वादे

Post Comment

You May Have Missed