Loading Now
×

वर्तमान खरीफ मौसम मे जनपद मे कृषकों को संस्तुत मात्रा के अनुसार उर्वरकों का उपलब्ध कराये जाने के उडदेश्य से विक्रेताओं की बिक्री पर सतत निगरानी रखने के लिए बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी महोदयया की अध्यक्षता मे दिनांक 23.08.2025 को विकास भवन के सभागार में किया गया।*

वर्तमान खरीफ मौसम मे जनपद मे कृषकों को संस्तुत मात्रा के अनुसार उर्वरकों का उपलब्ध कराये जाने के उडदेश्य से विक्रेताओं की बिक्री पर सतत निगरानी रखने के लिए बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी महोदयया की अध्यक्षता मे दिनांक 23.08.2025 को विकास भवन के सभागार में किया गया।*

बैठक में जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद मे यूरिया, डी०ए०पी०, एन०पी० के पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बैठक में जनपद के 11 कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा समस्त उपस्थित सदस्यों को निर्देशित किया गया कि बिक्री केन्द्रों पर रेट बोर्ड , स्टॉक रजिस्टर कैश मीमो अवश्य सुनिश्चित की जाए तथा समस्त उर्वरकों की बिक्री निर्धारित दरों पर की जाए एवं यूरिया, डीo एoपी०, एन०पी०के की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

Post Comment

You May Have Missed