Loading Now
×

कृषि् विपणन अधिकारी ने मारा छापा सब्जी आढ़तियों में मचा हड़कंप

कृषि् विपणन अधिकारी ने मारा छापा सब्जी आढ़तियों में मचा हड़कंप

विशाल विचार
शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीफ फतेहपुर की रिपोर्ट

जनपद मुख्यालय के लोधीगंज स्थित राज्यपाल द्वारा स्वीकृति सब्जी मंडी में प्रयागराज से आए अधिकारियों ने अचानक छापा मारा जहां पर अधिकारियों को देख सब्जी मंडी आढ़तियों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को प्रयागराज से अधिकारियों ने छापेमारी कर आढ़तियों से मंडी में फैली गंदगी और जलभराव को देख ब्यवस्थाओ के बारे में जानकारी लिया और पीने वाले पानी की व्यवस्था को भी जांची तो वहीं घूम घूम कर सभी आढ़तियों के रजिस्टर चेक करते हुए पूछताछ किया और मंडी संचालक ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से जल भराव है जिसकी ब्यवस्था कराई जा रही है।
प्रयागराज से आये अधिकारियों ने कहा कि शासन द्वारा मुझे भेजा गया था जिसमें आज जो भी व्यवस्थाएं देखी गई इन सब मामले की जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएंगी।

Post Comment

You May Have Missed