माडल बार चुनाव खागा – अन्तिम दिन उम्मीदवारों ने झोकी ताक़त, मतदान आज
विशाल विचार
शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीफ फतेहपुर की रिपोर्ट
जनपद के माडल बार खागा यानी बुद्धजीवी समाज का नेता बनने के लिए हो रहे चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन कुल 21 पदों के लिए 43 प्रत्याशियों ने मतदान की पूर्व संध्या पर अपनी ताकत झोककर मतदाताओ को अपने पाले में लाने का प्रयास किया। मुख्य चुनाव अधिकारी राजा राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह नौ बजे से मतदान शुरू होगा सभी मतदाताओं को अपना सीओपी कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
इस बार के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राजेन्द सिंह एडवोकेट, अनिल कुमार सिंह एडवोकेट, सुशील नारायण शुक्ला एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मो० युसुफ एडवोकेट व कमल सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष के दो पद के लिए अतुल कुमार एडवोकेट, फूल सिंह एडवोकेट ,बलवंत सिंह एडवोकेट
व लक्ष्मी देवी एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पद के लिए
शिव सिंह एडवोकेट व कुलजीत कुमार एडवोकेट पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए है, महामंत्री पद के लिए मलखान सिंह एडवोकेट व अरविन्द कुमार पाण्डेय एडवोकेट, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद के लिए अंकित कुमार एडवोकेट, पंकज तिवारी एडवोकेट, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर के लिए मो० लतीफ़ एडवोकेट व अभिषेक कुमार एडवोकेट, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद के लिए शिखा गुप्ता एडवोकेट व अनिल कुमार एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद के लिए संदीप कुमार एडवोकेट व रोहित सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के 6 पद के लिये खिजिर हयात एडवोकेट, बसंत लाल साहू एडवोकेट, राम बहादुर सिंह एडवोकेट, लक्ष्मी कान्त अवस्थी एडवोकेट व संतोष कुमार एडवोकेट, हेमराज एडवोकेट, अख्तर अली एडवोकेट, चंद्रभान सिंह एडवोकेट, उमेश कुमार एडवोकेट, हेमदत्त एडवोकेट व राघवेन्द्र मौर्य एडवोकेट तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के 6 पद के चुनाव के लिए अरविन्द कुमार एडवोकेट, अखिलेश कुमार एडवोकेट, चित्रसेन एडवोकेट, रोहित कुमार एडवोकेट, सुनील कुमार एडवोकेट, अरुण कुमार एडवोकेट, पवन कुमार एडवोकेट, पंकज कुमार एडवोकेट, बजरंग प्रताप एडवोकेट, सुशील कुमार एडवोकेट, सुभाष चन्द्र एडवोकेट, सुषमा सिंह एडवोकेट चुनाव मैदान में ताल ठोके हुए हैं। अध्यक्ष पद में अनिल सिंह एडवोकेट व राजेंद्र सिंह एडवोकेट तथा महामंत्री पद पर अरविन्द पांडेय एडवोकेट तथा मलखान सिंह यादव एडवोकेट में सीधा मुकाबला बताया जा रहा है सूत्रो के अनुसार पूर्व की तरह इस बार भी सभी महिला उम्मीदवारों के जीतने की प्रबल संभावना है ।
गौरतलब है कि यह चुनाव माडल बार के संविधान के अनुसार एल्डर कमेटी की निगरानी में मुख्य चुनाव अधिकारी राजा राजेंद्र सिंह एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारीगण
संजय सिंह एडवोकेट, राजकुमार दुबे एडवोकेट, अशोक कुमार मिश्रा एडवोकेट व महजाब सिद्दीकी एडवोकेट के द्वारा कराया जा रहा है। मतदान मौके पर चुनाव अधिकारी की टीम के साथ एल्डर कमेटी के पदाधिकारी बतौर निगरानी मौजूद रहेंगे।
Post Comment