Loading Now
×

इफको किसान सेवा केंद्र में यूरिया खाद के लिए किसानो में मारामारी,पुलिस ने मौके पर

इफको किसान सेवा केंद्र में यूरिया खाद के लिए किसानो में मारामारी,पुलिस ने मौके पर

विशाल विचार ब्यूरो यूपी
निर्मित द्विवेदी गोपाल की रिपोर्ट

बिंदकी/फतेहपुर,।यूरिया खाद लेने के लिए प्रतिदिन किसानो की लंबी लाइन लग रही है। सुबह से लाइन में लगने वाले किसानों को बड़ी मशक्कत के बाद दो बोरी यूरिया खाद मिल पाती है। यूरिया खाद लेने के लिए महिलाएं भी लाइन में लगी रहती है। भारी भीड़ की सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस तथा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। और खाद लेने के लिए लोगों की लगी लाइन को ठीक कराया।
नगर के कुंवरपुर रोड मंडी समिति के बगल में स्थित इफको किसान सेवा केंद्र में गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे यूरिया खाद लेने वालों की लंबी लाइन देखी गई। यूरिया खाद लेने के लिए महिलाएं भी लाइन में लगी देखी गई। भारी भीड़ को देखते हुए सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस तथा कोतवाली बिंदकी पुलिस भी पहुंची। यूरिया खाद लेने के लिए प्रतिदिन किसानो की लंबी लाइन लग रही है। इस मामले में इफको किसान सेवा केंद्र के प्रभारी अनुपम तिवारी ने बताया कि एक ट्रक में 600 बोरी यूरिया खाद आई है। एक किसान को खतौनी पर दो बोरी यूरिया खाद दी जा रही है। लगातार किसानों को यूरिया खाद दी जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed