संविदा बैंककर्मी की शिकायत डीएम एसपी तक पहुँची , लोन के नाम पर पुलिसकर्मी पत्नी के पति ने किया था बड़ा फ्राड!
बैंक के कर्मचारी सविंदा कर्मी को बचाने में जुटे!
विशाल विचार
सुरेश पटेल जाफरगंज फतेहपुर
जनपद के चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा में तैनात धीरेन्द्र पटेल सविदा कर्मी ने एक किसान आदित्य कुमार बाल्मीकी पुत्र स्व शिव कुमार निवासी सैंठी से लोन दिलाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा किया था।किसान के साथ हुए फर्जीवाड़ा से परेशान किसान ने नजदीकी अमौली चौकी में शिकायत दे जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी।स्थानीय पुलिस ने शिकायत के आधार पर बैंक जाकर जाँच की लेकिन पुलिस ने इस फर्जीवाड़े में अभी तक कोई तर्क सामने न आने से शिकायत कर्ता पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट न होने के कारण शुक्रवार को फतेहपुर के डीएम एसपी दफ्तर पहुँच कर लिखित शिकायत करते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष तरीके से जाँच करा कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।शिकायत कर्ता ने बताया है की लोन के नाम पर धीरेन्द्र पटेल ने सारे कागजात लेकर कागजो में साइन करा कर लोन न होने की बात बताई थी इसके कुछ महीनो बाद गुप्त तरीके से बैंक कर्मचारियों से मिलकर संविदा कर्मी ने अपने पुलिस कर्मी पत्नी कोमल के खाते में एक लाख रूपये डलवाए थे।किसान को डीएम एसपी दफ्तर से अश्वासन मिला है की पूरे मामले की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
मामले को लेकर चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह ने बताया है कि जांच चल रही है दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।


Post Comment