Loading Now
×

मेजर ध्यानचंद जयंती पर खो-खो व वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं

मेजर ध्यानचंद जयंती पर खो-खो व वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं

प्रत्युष इलेवन्स और पिंडरा टीम ने मारी बाजी, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी ब्यूरो चीफ विशाल विचार

रूद्रपुर (देवरिया)। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को युवक मंगल दल पिड़रा की ओर से विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम सभा रामचक स्थित प्रत्युष विहार विद्यालय में खो-खो और पिंडरा घाट स्थित प्राथमिक विद्यालय में वॉलीबॉल मुकाबला खेला गया। बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी से पूरे क्षेत्र का माहौल उत्साह और जोश से भर गया।
पिंडरा घाट विद्यालय में हुए वॉलीबॉल मैच में पिंडरा और पीड़री की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। पहले सेट में पिंडरा ने 15-12 से बढ़त बनाई और दूसरे सेट में 15-10 से जीत दर्ज कर 2-0 से मुकाबला अपने नाम किया। वहीं, रामचक में खेले गए खो-खो मुकाबले में प्रत्युष क्वींस और प्रत्युष इलेवन्स आमने-सामने रहीं। बेहतर तालमेल और तेजी दिखाते हुए प्रत्युष इलेवन्स ने 43-21 से शानदार जीत हासिल की। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिताओं में उद्धव गुप्ता मुख्य निर्णायक रहे, जबकि सह निर्णायक की भूमिका विजय प्रताप सिंह उर्फ भीम सिंह ने निभाई। आयोजन में प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, डॉ. प्रत्युष कुमार भारत, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती, रविकांत त्रिपाठी, रामप्रताप पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, प्रतीक सिंह, रविन्द्र यादव, मंतोष तिवारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। युवक मंगल दल के सदस्यों ने प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। राणाप्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को मंच मिलता है और अनुशासन, परिश्रम व टीम भावना मजबूत होती है।

Post Comment

You May Have Missed