ट्रक-टैक्सी की भीषण टक्कर, दो की मौके पर मौत, दो गंभीर
ट्रक-टैक्सी की भीषण टक्कर, दो की मौके पर मौत, दो गंभीर
फतेहपुर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जनपद फतेहपुर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राधानगर थाना क्षेत्र के फुलवा मऊ गांव मोड़ के पास टैक्सी और खड़े ट्रक की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मृतकों के घरों में कोहराम मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैक्सी गाजीपुर कस्बे से सवारी लेकर फतेहपुर शहर की ओर जा रही थी। रास्ते में चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैक्सी के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे यात्री बुरी तरह फंस गए।
मौके पर ही गंगानगर कॉलोनी निवासी चंदन सविता पुत्र सतपाल (38 वर्ष) और राधानगर इसईपुर निवासी रितेश पुत्र राजबहादुर (40 वर्ष) की मौत हो गई। दोनों की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही राधानगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और बड़ी मशक्कत से घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों घायलों को कानपुर रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रकों और लापरवाह ड्राइविंग के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और हाईवे पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की।
उधर, पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतकों के परिजनों ने कहा कि परिवार के कमाऊ सदस्य के अचानक चले जाने से घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
संवाददाता शेखर सिद्दीकी ब्यूरो चीप फतेहपुर

Post Comment