गोविन्द नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी का फोन बरामद
कानपुर। गोविन्द नगर थाना पुलिस ने बीती रात सक्रियता दिखाते हुए मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया है।
फैक्ट्री में घुसकर की थी चोरी
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम गुलराम बक्शी है, जो आर 443 राम आसरे नगर, पीलीतालपुर, थाना गोविन्द नगर का रहने वाला है। उसकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है।
गुलराम ने 2 जुलाई 2025 को थाना क्षेत्र के यू ब्लॉक स्थित एक फैक्ट्री में घुसकर मोबाइल और लैपटॉप चोरी किया था। इस मामले में थाना गोविन्द नगर में मुकदमा अपराध संख्या 305/23, 236/25 धारा 457, 380, 324 आईपीसी के तहत केस दर्ज हुआ था।
मुखबिर की सूचना पर दबोचा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गुलराम किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 23 सितंबर 2025 की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस की सक्रियता से खुलासा
थाना गोविन्द नगर पुलिस का कहना है कि लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीमें सक्रिय हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि इससे अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।
Post Comment